TOP 5: हारे हुए मैच में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज, एक का नाम 2 बार

हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. इस लिस्ट में एक बल्लेबाज का नाम तो दो बार आता है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 13, 2025 5:21 PM IST

Most Runs in a Test Innings in defeat match

टेस्ट क्रिकेट में हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज. इस लिस्ट में हमने चोटी के पांच ऐसे बल्लेबाजों को शामिल किया है.

Ricky Ponting Scored 242 Against India but Australia Lost the match at Adelaide in 2003

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम किसी हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ ऐडिलेड में साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 242 रन बनाए थे. लेकिन आखिर में उनकी टीम को हार मिली थी. भारत के लिए राहुल द्रविड़ ने भी डबल सेंचुरी लगाई थी.

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2005 में ऐडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 226 रन बनाए थे.

नाथन एस्टल

न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम 222 रन की पारी का रिकॉर्ड है. यह चौथी पारी में किसी ऐसे बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है जिसकी टीम हार गई हो. एस्टल ने क्राइस्टचर्च में साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी.

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का नाम इस सूची में एक बार फिर शामिल हुआ है. लारा ने श्रीलंका के खिलाफ 2001 में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर 221 रन की पारी खेली थी.

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रन बनाए थे. वेलिंग्टन में जनवरी 2017 में खेली गई यह पारी भी उनकी टीम को हार से नहीं बचा पाई थी.