एक हार ने बिगाड़ दिया गुजरात टाइटंस का खेल, अब तो चौथे स्थान पर भी खिसक सकती है- कैसे?
गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में स्थान को लेकर रेस रोचक हो गई है. एक हार के बाद गुजरात की टीम अब चौथे स्थान पर भी पहुंच सकती है. अभी पहले स्थान पर गुजरात गुजरात टाइटंस को गुरुवार 21 मई को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के…
IPL Trophy
गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में स्थान को लेकर रेस रोचक हो गई है. एक हार के बाद गुजरात की टीम अब चौथे स्थान पर भी पहुंच सकती है.
अभी पहले स्थान पर गुजरात
गुजरात टाइटंस को गुरुवार 21 मई को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की इस सीजन में यह चौथी हार थी. और 33 रन से मिली हार के बाद भी गुजरात टाइटंस अभी अंक तालिका में पहले नंबर पर है.

चार मैच हारी है गुजरात की टीम
इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ उसकी दूसरी हार है. इसके अलावा टीम को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से एक-एक मैच में हार मिली है.
बिगड़ सकता है गुजरात का समीकरण
गुजरात के अभी 18 अंक हैं और वह चोटी पर कायम है. लेकिन इस हार ने एक समीकरण जरूर बिगाड़ दिया है. अब सवाल है कि क्या टीम अब भी पहले पायदान पर बनी रह सकती है.
नंबर 1-2 पर रहना चाहती हैं टीमें
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की टीमें हालांकि फाइनल हो चुकी हैं लेकिन हर टीम पहले या दूसरे स्थान पर रहना चाहती हैं. इसके बहुत फायदे होते हैं.
पहले दो स्थान पर रहने के फायदे
पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को एक अतिरिक्त मौका मिलता है. लीग स्टेज पर पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वॉलिफायर खेला जाता है. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है. वहीं हारने वाली टीम को तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच के विजेता से खेलना होता है. एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाता है. और पहले क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वॉलिफायर होता है.
गुजरात का एक मैच बाकी है
गुजरात टाइटंस का एक मैच बचा है. उसे 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है. और उस मैच को जीतकर उसके 20 अंक हो जाएंगे. और वह पहले या दूसरे स्थान पर रह सकती है.
पंजाब किंग्स और बेंगलुरु 21 अंक तक जा सकती हैं
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 17-17 अंक हैं. और दोनों के दो-दो मैच बाकी हैं. दोनों ही टीमें अधिकतम 21 अंक तक जा सकती हैं.
बेंगलुरु और पंजाब भी पहले दूसरे स्थान पर रह सकती हैं
गुजरात टाइटंस की हार के बाद पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं. अगर दोनों ही टीमें अपने दोनों मैच जीत जाती हैं तो गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी. भले ही गुजरात की टीम अपना मैच जीत जाए.
कैसे खिसक सकती है गुजरात
अगर गुजरात की टीम चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच गंवा देती है, तो भी वह अंतिम तीसरे या चौथे स्थान पर खिसक सकती है.
तो चौथे स्थान पर भी खिसक सकती है गुजरात
अगर पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है और मुंबई इंडियंस से हार जाती है तो. पंजाब के 19 और मुंबई इंडियंस की टीम के 18 अंक हो जाएंगे. मुंबई का रनरेट (1.292) है और गुजरात का रनरेट 0.602 है. यानी मुंबई का रनरेट अच्छा है. और अगर बेंगलुरु और पंजाब अपने दोनों मैच हार जाते हैं. और गुजरात भी चेन्नई से मैच हार जाता है. तो मुंबई के पास पहले स्थान पर भी पहुंचने का मौका है.
बेंगलुरु के लिए क्या है मौका
वहीं रॉयल चैलेंजर्स के दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स से बाकी हैं. और ऐसी परिस्थिति में वह एक मैच जीतकर वह पहले-दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है. इसके लिए गुजरात को अपना आखिरी मैच हारना होगा. और पंजाब की टीम को मुंबई और दिल्ली के खिलाफ बचे मैचों में से एक से ज्यादा नहीं जीतना होगा ताकि वह 19 अंकों से आगे न जा पाए.