×

मैं चाहता हूं कि दर्शकों की जुबां पर... कप्तानी पर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, दबाव वाले हालात को वह चुनौती की तरह लेते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.

Shreyas Iyer

Shreyas-iyer

Shreyas Iyer on Captaincy: कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल आईपीएल खिताब दिलाने के बाद इस सीजन पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल में ले जाने वाले भारत के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें कप्तानी पसंद है क्योंकि इससे वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

‘कप्तानी से काफी परिपक्वता और जिम्मेदारी आती है’

पंजाब किंग्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने के बाद श्रेयस अय्यर ने सोबो मुंबई फाल्कंस को टी20 मुंबई लीग सेमीफाइनल में पहुंचाया है. उन्होंने कहा, कप्तानी से काफी परिपक्वता और जिम्मेदारी आती है, आपसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है और आप टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहते हैं, किसी भी तरह की विषम परिस्थिति या प्रतिकूलता में टीम कप्तान के ही पास आती है.

Shreyas iyer
(Image credit- IPL/BCCI)

‘मुझे कप्तानी में मजा आता है’

उन्होंने कहा, मैं 22 वर्ष की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं, मुझे इसमें मजा आता है. अय्यर ने कहा कि दबाव वाले हालात को वह चुनौती की तरह लेते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.

Shreyas iyer
(Image credit- Punjab Kings X)

TRENDING NOW

‘मैं चाहता हूं कि दर्शकों की जुबां पर मेरा नाम हो’

श्रेयस अय्यर ने कहा, मैं अपने जोन में जाने की कोशिश करता हूं, मैं प्रयास करता हूं कि पूरा फोकस रहे, वर्तमान में रहूं और हालात को देखकर प्रदर्शन करूं. मैं खुद से कहता रहता हूं कि मैं चाहता हूं कि दर्शकों की जुबां पर मेरा नाम हो और इससे मुझे प्रेरणा मिलती है.

Shreyas iyer vs PBKS

टी20 मुंबई लीग को इंज्वाय कर रहे हैं श्रेयस अय्यर

अय्यर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में जाने पहचाने चेहरों के साथ खेलकर अच्छा लग रहा है जो उनके बचपन के दिनों के क्रिकेट के सफर में उनके साथ थे. उन्होंने कहा, ड्रेसिंग रूम में कई जाने पहचाने चेहरे हैं. मैने क्लब क्रिकेट में , स्कूल और कॉलेज में उनके साथ खेला है, फिर यहां उनके साथ खेलकर अच्छा लग रहा है.

Iyer batting in a Duleep Trophy match
Shreyas Iyer

इंग्लैंड सीरीज में श्रेयस अय्यर की अनदेखी

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हुए 604 रन बनाए, हालांकि इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके. हालांकि इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

trending this week