×

Champions Trophy 2002: बारिश ने तोड़ा था भारत का सपना, कौन रहे थे इस टूर्नमेंट के हीरो

ICC Champions Trophy 2002 का फाइनल दो दिन बारिश की भेंट चढ़ा. और भारत व श्रीलंका की टीमें संयुक्त विजेता घोषित की गईं. भारत लगातार दूसरी बार आईसीसी के इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचा था.

Sanath Jayasuriya and Sourav Ganguly Champions Trophy 2002

Sanath Jayasuriya and Sourav Ganguly Champions Trophy 2002

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. फाइनल दो दिन तक चला लेकिन दोनों ही दिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया. और आखिर में दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. हम देखते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन से थे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virender Sehwag ODI
Virender Sehwag ODI

वीरेंद्र सहवाग

भारत के इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने धुआंधार खेल दिखाया. उन्होंने पांच पारियों में 90.33 के औसत से 271 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 120.44 का रहा. सहवाग ने इस टूर्नमेंट में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई. उनका सर्वाधिक स्कोर 126 का रहा.

Sanath Jayasuriya
Sanath Jayasuriya

सनथ जयसूर्या

तब श्रीलंका के कप्तान रहे सनथ जयसूर्या चैंपियंस ट्रॉपी 2002 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने 5 पारियों में 63.50 के औसत से 254 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 85.52 का रहा. उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई.

South Africa beat Kenya in ICC Champions Trophy
South Africa beat Kenya in ICC Champions Trophy

TRENDING NOW

हर्शल गिब्स

साउथ अफ्रीका के इस सलामी बल्लेबाज ने तीन मैचों में 240 रन बनाए. गिब्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में 120.00 के औसत 240 रन बनाए. उन्होंने दो सेंचुरी लगाईं. गिब्स का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 116 रन रहा.

Marvan-Attapattu

मर्वन अट्टापट्टू

श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी की पांच पारियों में 204 रन बनाए. उनका औसत 40.80 का रहा. अट्टापट्टू का स्ट्राइक-रेट 65.38 का रहा. उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी बनाई. उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन का रहा.

Andy Flower
(Image credit- ICC X)

ऐंडी फ्लावर

जिम्बाब्वे के इस कमाल के बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सिर्फ दो मैच खेले. लेकिन इन दो मैचों में 189 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 94.50 का रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 84.75 का रहा. फ्लावर ने 1 सेंचुरी लगाई. उनका बेस्ट 145 रन रहा.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Muralitharan

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के इस लाजवाब स्पिनर ने 5 मैचों में 10 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट लिए. मुरली ने सिर्फ 2.78 रन प्रति ओवर से गेंदबाजी की. उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए. उनका स्ट्राइक-रेट 15.10 का रहा.

glenn-mcgrath
glenn-mcgrath

ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता था. ग्लेन मैक्ग्रा चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के तीन मैचों की तीन पारियों में 8 विकेट लिए. उन्होने 3.80 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की. उनका बेस्ट 37 रन देकर पांच विकेट रहा. मैक्ग्रा ने एक बार पारी में पांच विकेट लिए.

Douglas-hondo
डगलस होंडो

डगलस होंडो

जिम्बाब्वे के डगलस होंडो ने दो मैचों में 8 विकेट लिए. उन्होंने दोनों मैचों में पारी में चार-चार विकेट लिए. उनका बेस्ट 45 रन देकर चार विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 7.13 का रहा.

Zaheer Khan 2002 Records
Zaheer Khan 2002 Records

जहीर खान

भारत के बाएं हाथ के इस पेसर ने पांच मैचों में 8 विकेट लिए. जहीर ने 4.14 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की. उनका बेस्ट 45 रन देकर चार विकेट रहा. उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए. जहीर का स्ट्राइक-रेट 11.25 का रहा.

Shane Bond in ICC Champions Trophy
Shane Bond in ICC Champions Trophy

शेन बांड

न्यूजीलैंड के इस लाजवाब पेसर ने 2 मैचो में 6 विकेट लिए. स्मूथ ऐक्शन और कमाल की रफ्तार ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया. बांड ने एक बार पारी में चार विकेट लिए. उनका बेस्ट 21 रन देकर चार विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 5.60 का रहा.

trending this week