Champions Trophy 2002: बारिश ने तोड़ा था भारत का सपना, कौन रहे थे इस टूर्नमेंट के हीरो
ICC Champions Trophy 2002 का फाइनल दो दिन बारिश की भेंट चढ़ा. और भारत व श्रीलंका की टीमें संयुक्त विजेता घोषित की गईं. भारत लगातार दूसरी बार आईसीसी के इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचा था.
Sanath Jayasuriya and Sourav Ganguly Champions Trophy 2002
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. फाइनल दो दिन तक चला लेकिन दोनों ही दिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया. और आखिर में दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. हम देखते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन से थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग
भारत के इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने धुआंधार खेल दिखाया. उन्होंने पांच पारियों में 90.33 के औसत से 271 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 120.44 का रहा. सहवाग ने इस टूर्नमेंट में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई. उनका सर्वाधिक स्कोर 126 का रहा.
सनथ जयसूर्या
तब श्रीलंका के कप्तान रहे सनथ जयसूर्या चैंपियंस ट्रॉपी 2002 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने 5 पारियों में 63.50 के औसत से 254 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 85.52 का रहा. उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई.
हर्शल गिब्स
साउथ अफ्रीका के इस सलामी बल्लेबाज ने तीन मैचों में 240 रन बनाए. गिब्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में 120.00 के औसत 240 रन बनाए. उन्होंने दो सेंचुरी लगाईं. गिब्स का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 116 रन रहा.
मर्वन अट्टापट्टू
श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी की पांच पारियों में 204 रन बनाए. उनका औसत 40.80 का रहा. अट्टापट्टू का स्ट्राइक-रेट 65.38 का रहा. उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी बनाई. उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन का रहा.
ऐंडी फ्लावर
जिम्बाब्वे के इस कमाल के बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में सिर्फ दो मैच खेले. लेकिन इन दो मैचों में 189 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 94.50 का रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 84.75 का रहा. फ्लावर ने 1 सेंचुरी लगाई. उनका बेस्ट 145 रन रहा.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के इस लाजवाब स्पिनर ने 5 मैचों में 10 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर चार विकेट लिए. मुरली ने सिर्फ 2.78 रन प्रति ओवर से गेंदबाजी की. उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए. उनका स्ट्राइक-रेट 15.10 का रहा.
ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता था. ग्लेन मैक्ग्रा चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के तीन मैचों की तीन पारियों में 8 विकेट लिए. उन्होने 3.80 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की. उनका बेस्ट 37 रन देकर पांच विकेट रहा. मैक्ग्रा ने एक बार पारी में पांच विकेट लिए.
डगलस होंडो
जिम्बाब्वे के डगलस होंडो ने दो मैचों में 8 विकेट लिए. उन्होंने दोनों मैचों में पारी में चार-चार विकेट लिए. उनका बेस्ट 45 रन देकर चार विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 7.13 का रहा.
जहीर खान
भारत के बाएं हाथ के इस पेसर ने पांच मैचों में 8 विकेट लिए. जहीर ने 4.14 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की. उनका बेस्ट 45 रन देकर चार विकेट रहा. उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए. जहीर का स्ट्राइक-रेट 11.25 का रहा.
शेन बांड
न्यूजीलैंड के इस लाजवाब पेसर ने 2 मैचो में 6 विकेट लिए. स्मूथ ऐक्शन और कमाल की रफ्तार ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया. बांड ने एक बार पारी में चार विकेट लिए. उनका बेस्ट 21 रन देकर चार विकेट रहा. उनका इकॉनमी रेट 5.60 का रहा.