ICC Champions Trophy 2009: पोंटिंग के बल्ले से लेकर पार्नेल की गेंदबाजी के कहर तक, कौन थे टूर्नमेंट के 10 बड़े हीरो

ICC Champions Trophy 2009: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन से थे. और किन 5 गेंदबाजों ने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट.

By Bharat Malhotra Last Updated on - February 17, 2025 7:54 AM IST

ICC Champions Trophy 2009 Most Runs and Wickets in That ICC Tournament

ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खिताब जीता था. फाइनल में टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया था. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के दबदबे का दौर था. और 2007 का वनडे वर्ल्ड कप जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार विश्व विजेता बनने का रुतबा हासिल किया था. और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी भी इसका एक्सटेंशन ही कहा जा सकता था. हम देखते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन से थे.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके कप्तान रिकी पोंटिंग ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे. पोंटिंग ने पांच मैचों की पांच पारियों में 72.00 के औसत से 288 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 78.68 का था. पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

Shane Watson

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने बल्ले से उपयोगी योगदान दिया था. वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने 88.33 के औसत से 265 रन बनाए थे. वॉटसन ने दो सेंचुरी उस टूर्नमेंट में लगाई थीं. वॉटसन ने उस टूर्नमेंट में 91.06 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की. उनका बेस्ट 136 रन नाबाद रहा.

ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के तब के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में सिर्फ तीन ही मैच खेले थे. लेकिन उन्होंने इन तीन मैचों में ही 206 रन बना दिए थे. उन्होंने इस टूर्नमेंट में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाई थी. स्मिथ ने 68.66 का औसत और 107.29 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की थी. उनका बेस्ट 141 रन था.

Paul Collingwood Former English Cricketer

पॉल कॉलिंगवुड

इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर का नाम भी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 4 मैचों की चार पारियों में 50.50 के औसत से 202 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 86.69 का था. उन्होंने 1 हाफ सेंचुरी लगाई थी.

Mohammad Yousuf former Pakistan Cricketer

मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने 4 मैचों की चार पारियों में 200 रन बनाए थे. इस क्लासिकल बल्लेबाज ने पूरे 50 के औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 75.18 का रहा. यूसुफ ने एक हाफ सेंचुरी लगाई थी. और उनका बेस्ट 87 रन का था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वेर्न पार्नेल

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के इस पेसर ने तीन मैचों में 11 विकेट लिए थे. उनका इकॉनमी रेट 7.00 का रहा था. उन्होंने 15.27 के स्ट्राइक-रेट से गेंदबाजी की थी. उनका बेस्ट 57 रन देकर पांच विकेट था.

stuart Broad England Pacer bowler

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में 10 विकेट लिए थे. उनका इकॉनमी 5.50 का रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 16.90 का रहा था. उनका बेस्ट 39 रन देकर चार विकेट था.

Kyle Mills

काइली मिल्स

न्यूजीलैंड के इस पेसर ने 5 मैचों की पांच पारियों में नौ विकेट लिए थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में उन्होंने 4.27 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी. उन्होंने 32.11 के स्ट्राइक-रेट से गेंदबाजी की. मिल्स ने एक बार भी पारी में चार या पांच विकेट नहीं लिए.

Saeed Ajmal Former Pakistan off Spinner

सईद अजमल

पाकिस्तान के इस ऑफ स्पिनर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में चार मैच खेले और इसमें 8 विकेट हासिल किए. उनका इकॉनमी रेट 3.79 का रहा. उनका बेस्ट 16 रन देकर दो विकेट लिए. उसका स्ट्राइक-रेट 23.12 का रहा.

Ashish Nehra in ICC Champions Trophy

आशीष नेहरा

भारत के बाएं हाथ के इस पेसर ने तीन मैचों में 8 विकेट लिए. उनका इकॉनमी रेट 4.76 का रहा था. उन्होंने 19.50 के स्ट्राइक-रेट से गेंदबाजी की. उनका बेस्ट 55 रन देकर चार विकेट रहा.