×

T20I पावरप्ले के नियम में हुए बड़े बदलाव, जानिए बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगा ज्यादा फायदा?

ICC ने बड़ा फैसला करते हुए टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले के नियम मे बदलाव किए हैं. इस नियम के बाद पावरप्ले कैसा दिखेगा यहां जानिए पूरी डिटेल में.

indian-team

indian-team

T20I Powerplay Rule Changed: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में कई नियमों में बदलाव किए हैं. इन बदलावों में एक बड़ा बदलाव टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले से भी जुड़ा हुआ है. आईसीसी ने टी20 के पावरप्ले में कई बड़े बदलाव किए हैं. हम आपको इन बदलावों के बारे में बताएंगे.

पहले क्या थे नियम?

आईसीसी के बदले गए नियम से पहले 20 ओवर के मुकाबले में 6 ओवर यानि 30 फीसदी ओवर पावरप्ले में गिन जाते थे. इसमें 30 गज के बाहर दो फील्डर रखने की अनुमति होती थी.

Indian Cricket Team

30 फीसदी ओवर पावरप्ले में होने पक्के

वहीं बारिश का प्रभाव अगर मुकाबले पर पड़ता था तो ओवर में कटौती की जाती थी. जिसके साथ ही पावरप्ले के ओवर पर भी असर पड़ता था और कई बार बल्लेबाजी टीम को पावरप्ले के दौरान 30 फीसदी ओवर पावरप्ले में नहीं मिल पाते थे.

Rohit Sharma indian Team

TRENDING NOW

बल्लेबाजों को होगा नए नियम से फायदा

अब आईसीसी ने नियम में बदलाव करते हुए यह तय किया है कि बारिश या किसी भी कारण की वजह से अगर टी20 इंटरनेशनल मुकाबला छोटा भी होता है तब भी 30 फीसदी ओवर बल्लेबाजी टीम को पावरप्ले में मिलेंगे.

indian Team is playing in dubai

गेंदबाजों को होगा नुकसान

इस अनुसार अब अगर टी20 का मुकाबला अगर बारिश से काफी प्रभावित होता है और वह 5 ओवर का खेला जाता है तो इसमें 5 ओवर का 30 फीसदी यानि 1.3 ओवर बल्लेबाजों को पावरप्ले के मिलेंगे.

india vs australia champions trophy semi final pitch report and weather Report

नए नियम के बाद ऐसा होगा T20I का पावरप्ले

मैच में ओवर की कमीनया पावरप्ले (ओवर)
5 ओवर1.3 ओवर
6 ओवर1.5 ओवर
7 ओवर2.1 ओवर
8 ओवर2.2 ओवर
9 ओवर2.4 ओवर
10 ओवर3.0 ओवर
11 ओवर3.2 ओवर
12 ओवर3.4 ओवर
13 ओवर3.5 ओवर
14 ओवर4.1 ओवर
15 ओवर4.3 ओवर
16 ओवर4.5 ओवर
17 ओवर5.1 ओवर
18 ओवर5.2 ओवर
19 ओवर5.4 ओवर

trending this week