नंबर तीन पर प्रयोग पर प्रयोग कर रहा है भारत, सात मैचों में पांच खिलाड़ी

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी टीम में कई बदलाव किए. भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. इस मैच में भारत अपने प्रीमियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा है. भारतीय टीम में बदलाव भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है. इस मैच में भारत…

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 2, 2025 7:30 PM IST

Karun Nair ahead of India vs England Test

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में अपनी टीम में कई बदलाव किए. भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. इस मैच में भारत अपने प्रीमियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा है.

Shubman Gill

भारतीय टीम में बदलाव

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है. इस मैच में भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. और इसके साथ ही बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया गया.

भारत ने किए इस मैच में तीन बदलाव

लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली.

जसप्रीत बुमराह को भी आराम

भारत ने लीड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया. और उनके स्थान पर आकाश दीप को मौका मिला. वहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिली.

करुण नायर नंबर तीन पर

भारत ने इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए करुण नायर को चुना. नायर घरेलू क्रिकेट में इसी नंबर पर खेलते हैं और यहीं खेलते हुए उन्होंने काफी रन बनाए. पिछले मैच में साई सुदर्शन इस नंबर पर खेले थे.

Karun nair

नायर ने नहीं उठाया मौके का फायदा

करुण नायर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह उसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 31 रन बनाए. वह ब्रायडन कार्स की एक उठती गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे.

Karun nair

नंबर तीन पर भारत ने कई प्रयोग

भारत ने टेस्ट मैच में नंबर तीन पर कई प्रयोग किए हैं. हालिया कुछ मैचों में भारत ने पांच अलग-अलग बल्लेबाजों को इस नंबर पर आजमाया है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से प्रयोग

ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच में भारत ने देवदत्त पडिक्कल को आजमाया. इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में शुभमन गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की. चौथे टेस्ट में जहां केएल राहुल ने इस नंबर पर बल्लेबाजी की वहीं पांचवें टेस्ट में एक बार फिर गिल ही अपनी पोजिनशन पर आए. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने दो अलग बल्लेबाजों को मौका दिया है.

लीड्स में हार के बाद मुश्किल में भारत

भारतीय टीम को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 371 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

Shubman Gill

क्या बोले शुभमन गिल

एजबेस्टन, बर्मिंगम में टॉस के बाद शुभमन गिल ने टीम सिलेक्शन पर कहा कि पिछले टेस्ट में हमारे लोअर ऑर्डर ने ज्यादा योगदान नहीं दिया था और इसी वजह से हमने बल्लेबाजी को मजबूत किया है.