ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, आंकड़े देखकर बढ़ जाएगी टेंशन
भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज खेल रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में इंग्लैंड पहुंची है. इस सीरीज से भारत अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सफर का आगाज करेगा. भारत को पहले मैच में हार मिली और…
भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज खेल रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में इंग्लैंड पहुंची है. इस सीरीज से भारत अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सफर का आगाज करेगा. भारत को पहले मैच में हार मिली और अगला मैच एजबेस्टन में होगा.
एजबेस्टन में खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. और इस मैदान पर भारत की यादें अच्छी नहीं हैं.
इस मैदान पर भारत के आंकड़े अच्छे नहीं
भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को इंग्लैंड ने लीड्स, हेडिंग्ले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. और एजबेस्टन में टीम इंडिया के आंकड़े देखकर फैंस की चिंता बढ़ सकती है.
भारत ने इस मैदान पर खेले हैं 8 टेस्ट
भारत ने इस मैदान पर अभी तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. और जो रिकॉर्ड टीम इंडिया का इस ग्राउंड पर है वह वाकई चिंताजनक है.
इंग्लैंड के खिलाफ नहीं जीता मैच
1967 से लेकर 2022 तक भारत ने यहां जो आठ मैच खेले हैं उसमें से सात में वह हारा है. यानी टीम इंडिया के लिए एजबेस्टन का यह मैदान वाकई अनलकी है.
सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा है
यहां सिर्फ 1986 में खेले गए एक मैच में भारतीय टीम मैच ड्रॉ करवा पाई है. वरना 1967, 1974, 1979, 1996, 2011, 2018, 2022 में भारत यहां हारा है.
क्या भारत बदल पाएगा यह आंकड़ा
क्या 2025 में भारतीय टीम इस आंकड़े को बदल पाएगी यह देखना दिलचस्प होगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम के लिए ऐसा करना चुनौतीपूर्ण होगा. खास तौर पर जसप्रीत बुमराह के बिना, जिनका खेलना इस मैच में मुश्किल माना जा रहा है.