×

भारत को उसे लगातार मौका देना चाहिए... इस खिलाड़ी के फैन हुए अनिल कुंबले

उन्होंने कहा, ऐसे खिलाड़ी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं और साझेदारी तोड़ते हैं, इनके आने से मुख्य तेज गेंदबाजों को थोड़ा आराम मिल जाता है.

Anil-Kumble

Anil-Kumble

Anil kumble on Nitish Kumar Reddy: भारत और इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में आमने-सामने है. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने रेड्डी की तारीफ करते हुए उन्हें एक उभरता हुआ ऑलराउंडर बताया और उनकी तारीफ में बड़ी बात कही है. कुंबले ने कहा कि भारत को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो बीच-बीच में साझेदारियों को तोड़ सकें और तेज गेंदबाजों को थोड़ी राहत दे सकें.

Nitish reddy
(Image credit- X)

नितीश ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन नितीश ने नई गेंद से उम्दा गेंदबाजी की. कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें 14वें ओवर में गेंद थमाई और रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनरों बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. रेड्डी ने डकेट को लेग साइड की गेंद पर फंसाया, जब वह पुल शॉट खेलने में चूक गए, उनकी अगली ही गेंद पर ओली पोप ने एज किया, लेकिन गिल स्लिप में कैच नहीं पकड़ पाए, दो गेंद बाद क्रॉली ने स्विंग होती गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद सीधे ऋषभ पंत के दस्तानों में जा समाई.

Anil Kumble has taken the most Wicket by bowled for india
Anil Kumble has taken the most Wicket by bowled for india

उन्होंने लगातार सही जगह पर गेंद डाली: अनिल कुंबले

कुंबले ने जियो हॉटस्टार पर कहा, मुझे नितीश की गेंदबाजी देखकर सुखद आश्चर्य हुआ, उन्होंने लगातार सही जगह पर गेंद डाली, डकेट वाला विकेट तोहफे में मिला, लेकिन बाकी गेंदबाजी काफी अनुशासित थी, जैक क्रॉली को जो गेंद डाली वह शानदार थी. उन्होंने आगे कहा, रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, वहां उन्होंने शतक लगाया था और ठीक-ठाक गेंदबाजी भी की थी, ऐसे खिलाड़ी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं और साझेदारी तोड़ते हैं, इनके आने से मुख्य तेज गेंदबाजों को थोड़ा आराम मिल जाता है.

nitish-kumar-reddy

TRENDING NOW

भारत को उसे लगातार मौका देना चाहिए: कुंबले

कुंबले ने कहा कि रेड्डी ने लगभग 14 ओवर एक स्पेल में डाले – इससे उसकी फिटनेस और नियंत्रण का पता चलता है, वह युवा है, अच्छा बल्लेबाज है और चुस्त फील्डर भी है, भारत को उसे लगातार मौका देना चाहिए, बार-बार बदलाव करने से बचना चाहिए.

anil-kumble-asia
anil-kumble-asia

बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है पिच: कुंबले

कुंबले ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच पर कहा, शुरुआत से ही साफ था कि यह बल्लेबाजों के लिए आसान पिच नहीं है, ओपनर नई गेंद पर रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे, इस पिच पर रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ी, भारतीय गेंदबाजों ने लगातार सही लाइन-लेंथ पर गेंद डाली, इसी कारण इंग्लैंड को पहले दिन सिर्फ 251 रन पर ही रोक पाए. कुंबले ने यह भी कहा कि अगर दिन के अंत तक भारत को एक-दो और विकेट मिल जाते तो मैच पूरी तरह हमारे पक्ष में हो जाता, फिलहाल मैच संतुलित स्थिति में है.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारत का पलड़ा भारी हो जाएगा अगर…: कुंबले

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन को लेकर कुंबले ने कहा, अगर भारत इंग्लैंड को 300 या फिर 320 से कम रन पर रोक देता है तो यह बड़ी कामयाबी होगी, इसके लिए जरूरी है कि भारत नई गेंद से सुबह जल्दी दो-तीन विकेट निकाल ले, अगर ऐसा हुआ तो भारत का पलड़ा भारी हो जाएगा, लेकिन अगर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की तो भारत को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

trending this week