×

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द, मैच को लेकर फैंस का फूटा था गुस्सा

सोशल मीडिया पर फैंस ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल उठाए थे. फैंस ने मैच में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटर्स को भी निशाना बनाया था.

IND VS PAK

IND VS PAK

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 में खेले जाने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया है. भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार के बाद यह फैसला लिया गया है. वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स की तरफ से आधिकारिक रुप से इसकी पुष्टि करते हुए फैंस से माफी मांगी है. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की थी.

india-pak
india-pak

एजबेस्टन में होना था मुकाबला

इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 का आयोजन हो रहा है. इस मैच में रविवार यानि आज इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होना था, पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध काफी खराब हैं, ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस ने सवाल उठाए थे.

Yuvraj Singh Yusuf Pathan Irfan Pathan
Yuvraj Singh Yusuf Pathan Irfan Pathan

भारत के कई स्टार खिलाड़ी इस मैच का थे हिस्सा

इस मैच में भारत के कई स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले थे, जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युसूफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और पीयूष चावला जैसे बड़े नाम शामिल थे.

shikhar-dhawan
shikhar-dhawan

TRENDING NOW

शिखर धवन ने पहले ही मैच से अलग होने का लिया था फैसला

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी स्क्वाड में मौजूद था, मगर शिखर धवन ने इस मैच में हिस्सा नहीं लेने से इनकार कर दिया था, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए एक पुराना पोस्ट शेयर किया था. .

Shikhar Dhawan ICC Event Ambassador
Shikhar-Dhawan

देश से बढ़कर कुछ भी नहीं: शिखर धवन

शिखर धवन ने लिखा, जो कदम मैने 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ भी नहीं होता. शिखर धवन के अलावा हरभजन सिंह और युसूफ पठान ने भी इस मैच से हटने का फैसला लिया था. हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी और युसूफ पठान तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं.

IND VS PAK
IND VS PAK

सोशल मीडिया पर भी भड़के थे फैंस

भारत-पाकिस्तान के इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का भी गुस्सा फूटा था. फैंस इस मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे थे. फैंस ने मैच की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए थे. फैंस ने क्रिकेटर्स को पहलगाम की घटना की याद दिलाते हुए उन पर निशाना साधा था. विवाद के बाद इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. इंडिया चैंपियंस की टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को नॉर्थेम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेलने उतरेगी.

trending this week