विराट कोहली से शुभमन गिल तक- इस सदी में बतौर कप्तान पहला टेस्ट हारने वाले भारतीय
शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लीड्स टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए. लेकिन वह इंग्लैंड को जीत से नहीं रोक सका. इसके साथ ही गिल का नाम एक अनचाही लिस्ट में…
Shubman Gill and Virat Kohli (credit: Twitter)
शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लीड्स टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए. लेकिन वह इंग्लैंड को जीत से नहीं रोक सका. इसके साथ ही गिल का नाम एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया.
अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया गिल का नाम
साल 2000 के बाद से अभी तक ऐसे चार भारतीय कप्तान हुए हैं जिन्हें अपने पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. और इसमें गिल का नाम भी जुड़ गया है.
विराट कोहली
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में पहली बार टेस्ट कप्तानी का मौका मिला था. ऐडिलेड टेस्ट में कोहली ने दोनों पारियों में शतक लगाया. लेकिन वह टीम को 48 रन की हार से नहीं बचा पाए. भारत को चौथी पारी में 364 रन बनाने थे लेकिन कोहली के 141 और मुरली विजय के 99 के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया. और भारतीय टीम 315 पर सिमट गई.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज के आखिरी मैच में कप्तानी करने का मौका मिला. इससे पहले सीरीज 2-2 से बराबर थी. लेकिन कोरोना के चलते सीरीज को बीच में ही रोकना पड़ा और साल 2022 यानी अगले साल जाकर भारत ने वह टेस्ट मैच खेला. इस मैच के लिए बुमराह ने टीम की कप्तानी की. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए. और इंग्लैंड को 284 पर समेट दिया. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम 245 रन पर सिमट गई और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
केएल राहुल
साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने भारत की कप्तानी की. यह बतौर कप्तान उनका पहला मैच था. इस मैच में भी भारत को हार मिली थी. भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए और साउथ अफ्रीका ने 229. दूसरी पारी में भारत ने 266 रन बनाए और इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 243 रन बनाकर मैच जीत लिया.
शुभमन गिल
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया. इस टेस्ट सीरीज से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-27 के अपने चक्र की शुरुआत कर रहा है. पहली पारी में भारत 471 रन बनाए. और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. और इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया. जो उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.