×

चोटिल स्टीव स्मिथ कब तक रहेंगे मैदान से बाहर? वापसी को लेकर खुद दिया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान चोटिल हो गए थे. वह इस चोट की वजह से कब तक मैदान से बाहर रहेंगे इसे लेकर खुद उन्होंने बड़ा अपडेट दिया है.

smith Injury

Steve Smith on his Return: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे.

WTC फाइनल में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे स्मिथ

डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के दौरान टेंबा बावुमा का कैच लपकने की कोशिश में स्टीव स्मिथ अपने दाहिने हाथ की उंगली को चोटिल करवा बैठे थे. ‘कम्पाउंड डिस्लोकेशन’ के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ‘एक्स-रे’ के लिए भेजा गया था.

Steve Smith

8 हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे स्मिथ

36 वर्षीय स्टीव स्मिथ भाग्यशाली रहे कि सर्जरी से बच गए. स्मिथ के पास अभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका है. यह सीरीज 25 जून से शुरू हो रही है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 12 जुलाई से शुरू होगा. आईसीसी ने स्मिथ के हवाले से लिखा, “मैं अब आठ हफ्ते तक स्प्लिंट में रहूंगा. मैं शायद कुछ हफ्तों में खेल सकूं. यह मेरी कार्यक्षमता पर निर्भर करेगा.”

Steve Smith Travis Head

TRENDING NOW

बावुमा के कैच लेते समय उंगली पर लगी थी चोट

जब फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग करते हुए स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा का कैच टपकाया, उस वक्त बावुमा महज दो रन बनाकर खेल रहे थे. इस जीवनदान के बाद उन्होंने 66 रन बनाए. बावुमा ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम के साथ शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को खिताब जिताने में मदद की.

उंगली हो गई थी डिसलोकेट

स्मिथ ने कहा, “मैं हेलमेट पहने हुए करीब खड़ा था. हमारी योजना काफी करीब खड़े होने की थी. मैं मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी के एंगल के कारण गेंद को देख नहीं पाया. यह मुश्किल था, गेंद मेरे हाथ में ठीक से नहीं आई. सौभाग्य से हाथ में कोई फ्रैक्चर नहीं था. गेंद ने सिर्फ उंगली को डिसलोकेट किया, जिसके चलते मैंने काफी देर तक दर्द महसूस किया.”

Steve Smith

लॉर्ड्स पर पहले भी चोटिल हो चुके हैं स्मिथ

इससे पहले भी स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स के मैदान पर चोटिल हो चुके हैं. उन्होंने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा, “अब इस जगह के साथ मेरा प्यार/नफरत का रिश्ता है. मेरी यहां कुछ अच्छी यादें हैं, और कुछ अच्छी नहीं भी हैं. साल 2019 में जोफ्रा (आर्चर) की गेंद से सिर पर चोट लगने के बाद अब मेरी उंगली डिसलोकेट हो गई. लेकिन यह क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है. मैंने यहां इस मैदान का लुत्फ उठाया है.”

trending this week