सनराइजर्स और रॉयल्स का रोमांचक मुकाबला, बहुत मजेदार है यह नंबर्स गेम
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के सामने 202 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 200 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने हाफ सेंचुरी लगाईं लेकिन वह टीम को जीत नहीं…
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के सामने 202 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 200 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने हाफ सेंचुरी लगाईं लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अंक तालिका में टॉप पर चल रही राजस्थान की यह दूसरी हार थी. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने. डालते हैं उन पर एक नजर.
हारे हुए मैच में सबसे बड़ी पार्टनरशिप
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद पर 67 और रियान पराग ने 49 गेंद पर 77 रन बनाए. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद भी राजस्थान की टीम को एक रन से हार मिली. यह रनों का पीछा करते हुए हारे हुए मैच में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी. इससे पहले केन विलियमसन और मनीष पांडे ने सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2018 में 135 रन की साझेदारी की थी. इस मैच में भी सनराइजर्स को हार मिली थी.
आखिरी गेंद पर लिया रोवमैन का विकेट
रोवमैन पॉवेल को भुवनेश्वर कुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर LBW किया. आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को दो रन चाहिए थे. लेकिन भुवी ने विकेट लेकर सनराइजर्स को एक रन से जीत दिलाई. यह इस सीजन में पावरप्ले के बाहर भुवनेश्वर का पहला विकेट था.
सनराइजर्स की सबसे छोटी जीत
यह रनों के हिसाब से सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे छोटी जीत थी. इससे पहले इसी सीजन में उसने पंजाब किंग्स को मुल्लांपुर में दो रन से हराया था. वहीं 2022 में मुंबई को उसने तीन रन से मात दी थी. दूसरी ओर राजस्थान की टीम 12 साल बाद एक रन से हारी है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उसे 2012 में एक रन से हराया था.
रनों का पीछा करते हुए प्रदर्शन
इस सीजन में रनों का पीछा करते हुए यह राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है. वहीं सनराइजर्स की टीम स्कोर को बचाने में इस सीजन में जबर्दस्त रही है. सनराइजर्स की टीम ने इस सीजन में छह मैचों में पहले बल्लेबाजी की है और उसे पांच में जीत मिली है. सिर्फ एक मैच वह हारी है.
नीतीश रेड्डी का धूम धड़ाका
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजों में नीतीश रेड्डी भी शामिल हो गए. रेड्डी ने 42 गेंद पर 78 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए. इसके अलावा डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, हेनरिच क्लासेन और ट्रेविस हेड ने भी एक पारी में 8 छक्के लगाए थे.