IPL 2025 Playoffs: जगह एक और दावेदार तीन, बहुत रोमांचक है रेस
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब प्लेऑफ की रेस अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है. 75 पर्सेंट टीमें पक्की हो गई हैं. और अब बस एक जगह बची है. और उसके लिए तीन दावेदार हैं. गुजरात की जीत ने तीन जगह पक्की की IPL 2025 में रविवार को गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपटिल्स को…
IPL Playoffs
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब प्लेऑफ की रेस अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है. 75 पर्सेंट टीमें पक्की हो गई हैं. और अब बस एक जगह बची है. और उसके लिए तीन दावेदार हैं.
गुजरात की जीत ने तीन जगह पक्की की
IPL 2025 में रविवार को गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपटिल्स को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही प्लेऑफ की चार में से तीन टीमें तय हो गईं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात की टीम अब अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं.
बस एक जगह है बाकी और दावेदार हैं तीन
अब एक ही जगह बची है. और दो बड़े दावेदार उस जगह के लिए हैं. और कुल मिलाकर अभी तीन टीमें हैं जो उस एक सीट पर अपना नाम लिखना चाहेगी. और दिल्ली और मुंबई का मुकाबला यह तय करेगा कि किसका दावा ज्यादा मजबूत होगा. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स भी दूर से उस जगह पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. हालांकि उसका दावा बहुत कमजोर है. लेकिन रेस में अभी वह बनी हुई है. भले ही अंतर बहुत ज्यादा है.
मुंबई इंडियंस कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में
मुंबई इंडियंस के अभी 12 मैच खेले हैं और उसके 14 अंक हैं. मुंबई के पक्ष में एक बात तो सबसे ज्यादा जाती है वह है उसका नेट रनरेट. मुंबई ने 1.156 का सकारात्मक और शानदार रनरेट बनाया हुआ है. उसके दो मैच बाकी हैं. एक दिल्ली कैपिटल्स का और दूसरा पंजाब किंग्स के साथ. पहला मैच मुंबई और दूसरा जयपुर में होगा.
गुजरात की जीत से मुंबई को फायदा
दिल्ली को गुजरात से मिली हार ने मुंबई के लिए थोड़ी राहत दी है. बुधवार को दिल्ली और मुंबई का मैच काफी रोमांचक होने वाला है. अगर मुंबई दिल्ली को हरा देती है तो प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. क्योंकि दिल्ली की टीम अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर पाएगी. हां लखनऊ की टीम अभी 16 अंक तक पहुंच सकती है. उसके लिए उसे अपने तीनों मैच जीतने होंगे. लेकिन उसका रनरेट बहुत खराब है. लखनऊ का रनरेट -0.469 है. और यहां से मुंबई तक पहुंच पाना उसके लिए लगभग असंभव है.
अगर मुंबई की टीम दिल्ली से हार गई तो...
अगर मुंबई की टीम दिल्ली से हार जाती है तो फिर बात उसके हाथ से निकल जाएगी. क्योंकि दिल्ली की टीम पंजाब को हराकर 17 अंकों तक पहुंच सकती है. अगर दिल्ली पंजाब से हार जाती है तो फिर मुंबई की टीम पंजाब किंग्स को हराकर अंतिम चार में पहुंच सकती है. और अगर कहीं मुंबई अपने दोनों मैच हार जाती है तो फिर वह बाहर हो जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या हैं रास्ते
दिल्ली की टीम ने 12 मैचों में 13 अंक हासिल किए हैं. उसका नेट रनरेट 0.260 है. उसके दो मैच बचे हैं. पहला मुंबई के साथ और दूसरा पंजाब किंग्स के साथ. मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में मुकाबला होगा और पंजाब किंग्स के खिलाफ जयपुर में.
गुजरात से हार के बाद बढ़ीं दिल्ली की मुश्किलें
गुजरात के खिलाफ हार ने दिल्ली का काम मुश्किल ही किया है. पिछले छह में से चार मैच में दिल्ली को हार मिली है. और अब उसे आखिरी दो मैचों में काफी जोर लगाना होगा. सबसे पहले उसे मुंबई इंडियंस को मात देनी होगी. और इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाप उसे जीत हासिल कर अपनी जगह, अपने दम पर पक्की करनी होगी. अगर दिल्ली की टीम मुंबई को हरा देती है लेकिन पंजाब किंग्स से हार जाती है तो उसे मुंबई के पंजाब से हारने की उम्मीद करनी होगी. और यह भी उम्मीद करनी होगी कि लखनऊ की टीम अपने सभी मैच न जीते.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ ने 11 मैच खेले हैं और उसके 10 अंक हैं. लखनऊ का रनरेट बहुत खराब है. -0.469 और यह उसके लिए बहुत बड़ी परेशानी है. लखऊ के तीन मैच बाक है. पहला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, दूसरा गुजरात टाइटंस के खिलाफ और तीसरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ.
क्या करना होगा लखनऊ को
लखनऊ की टीम अभी रेस से बाहर नहीं है. लेकिन वह काफी पीछे है. उसे अपने तीनों मैच जीतने होंगे. और यह उम्मीद करनी होगी कि मुंबई और दिल्ली, दोनों टीमें 16 अंकों तक न पहुंच पाएं. और जिस तरह का लखनऊ का फॉर्म है उसके लिए यह काफी मुश्किल है. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. और पिछले पांच में से वह चार मैच हारी है. अब उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे. अगर मैच धुल भी जाता है और दिल्ली व मुंबई दोनों ही 15 अंक तक रह जाते हैं और लखनऊ के भी 15 अंक होंगे. और यहां भी उसके लिए मुश्किल होगा क्योंकि रनरेट बहुत खराब है.