×

IPL 2016: किसके सिर सजी थी ऑरेंज कैप? विकेट झटकने में कौन था सबसे आगे, यादें करें ताजा

IPL 2026 में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था. यहां देखिए उस सीजन के टॉप परफॉर्मर के बारे में.

IPL 2016 Top Performer: IPL 2016 का खिताब सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था. इसे पूरे सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले यहां अपनी यादों को ताजा करते हुए जानिए आईपीएल 2016 के टॉप-5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और टॉप-5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स के बारे में.

विराट कोहली

आईपीएल 2016 विराट कोहली के लिए काफी खास रहा था. आरसीबी के इस धुरंधर खिलाड़ी ने इस सीजन बल्ले से कोहराम मचाते हुए 16 मैच में 7 अर्धशतक और 4 शतक ठोक दिए थे. कोहली ने पूरे सीजन में 973 रन बनाए थे.

डेविड वॉर्नर

दूसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर थे. वॉर्नर ने 17 मैच में 848 रन बनाए थे.वॉर्नर ने 2016 में 9 अर्धशथक ठोके थे.

TRENDING NOW

एबी डीविलियर्स

आरसीबी के दिग्गज रहे एबी डीविलियर्स ने भी 2016 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. डीविलियर्स के बल्ले से इस सीजन 687 रन 16 मैच में निकले थे. डीविलियर्स ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाया था.

गौतम गंभीर

कोलकाता नाइट राइडर्स के उस वक्त के कप्तान गौतम गंभीर ने भी आईपीएल 2016 में अच्छा प्रदर्शन किया था. गौतम ने 5 अर्धशतक की मदद से 15 मैच में 501 रन बनाए थे.

शिखर धवन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2016 में सलामी बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन ने 17 मैच में 501 रन जड़े थे. धवन ने पूरे सीजन में 4 अर्धशतक लगाए थे.

भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल 2016 में पर्पल कैप पर कब्जा स्विंग के किंग और उस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने जीता था. भुवी ने 17 मैच में 23 बल्लेबाजों का शिकार किया था.

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने भी आईपीएल 2016 में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. चहल ने 13 मैच में 21 विकेट चटकाए थे.

शेन वॉटसन

आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर शेन वाटसन ने आईपीएल 2016 में 16 मैच में 20 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

धवल कुलकर्णी

गुजरात लॉयंस के लिए खेलन वाले धवल कुलकर्णी ने आईपीएल 2016 में 14 मैच में 18 बल्लेबाजों को चलता किया था.

मिचेल मैकलेघनन

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेघनन ने 14 मैच में 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह आईपीएल 2016 में दिखाई थी.

trending this week