'बिलकुल शमी जैसा है', इरफान पठान ने कहा- इस पेसर को खिलाओ, कमाल कर देगा
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुधवार 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. और इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवाल हैं. और अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो… इरफान पठान ने दी सलाह भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा….
Irfan Pathan
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुधवार 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. और इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवाल हैं. और अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो...
इरफान पठान ने दी सलाह
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सवाल हैं. और बुमराह की गैर-मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आता है. इस पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बड़ी सलाह दी है.
शमी जैसा खतरनाक हो
पठान ने ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी है जो उनकी नजर में मोहम्मद शमी की तरह खतरनाक गेंदबाज हो सकता है. पठान का मानना है कि यह पेसर भारतीय गेंदबाजी आक्रामण को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में धार दे सकते हैं.
इरफान पठान ने की आकाश दीप की पैरवी
अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान ने दाएं हाथ के पेसर आकाश दीप की पैरवी की. पठान का कहना है कि भारत को आने वाले टेस्ट मैच में आकाश दीप को टीम में जगह देनी चाहिए. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
पहले टेस्ट में हारा था भारत
भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई थी. वहीं यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शतक लगाए. लेकिन भारतीय टीम को मैच में पांच विकेट से हार मिली. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे.
भारतीय गेंदबाजी की हुई थी आलोचना
भारतीय गेंदबाजी की उस मैच में खूब आलोचना हुई थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड को 371 रन का बड़ा लक्ष्य भी हासिल करने से नहीं रोक पाया. इंग्लैंड ने सिर्फ पांच विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली थी. जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उनका दूसरे टेस्ट में खेलना अभी पक्का नहीं है.
अगर बुमराह नहीं तो आकाश दीप को मिले जगह
पठान ने कहा, 'अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो उसकी जगह कौन होगा चाहिए?' आकाश दीप, मैंने जितना उन्हें नेट्स में देखा है मुझे वह अच्छी लय में दिख रहे हैं. मुझे लगता है कि वह शमी की तरह का गेंदबाज है.'
सीम और स्विंग पर निर्भर
पठान ने आकाश दीप के गेंदबाजी स्टाइल के बारे में कहा कि वह सीम और स्विंग पर ज्यादा ध्यान देता है और इंग्लिश परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकता है. खास तौर पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे हिट-द-डैक गेंदबाजों के मुकाबले. पठान ने कहा, 'उनकी सीधी गेंदें इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है. खास तौर पर देर से मूवमेंट होने वाली गेंदें अगर आप आक्रामक होंगे तो यह मुश्किल होगी.'
अर्शदीप के बारे में क्या कहा
हम अर्शदीप को भी देख सकते हैं लेकिन मेरी राय में अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो आकाश दीप को मौका मिलना चाहिए.