×

ENG vs IND: तूफानी शतक जड़ स्मिथ ने कप्तान स्टोक्स को छोड़ा पीछे, ब्रूक की कर ली बराबरी

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर बेन स्टोक्स के खास क्लब में एंट्री कर ली है.

Jamie Smith Create History: भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बल्ले से गजब का तूफान मचा रखा है. स्मिथ ने बारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए तूफानी शतक लगाया है. अपने शतक के दमपर उन्होंने बेन स्टोक्स के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए हैरी ब्रूक की बराबरी कर ली है.

1. गिलबर्ट जेसप

दरअसल, स्मिथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर गिलबर्ट जेसप का नाम आता है. गिलबर्ट ने 1902 ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंद पर शतक ठोका था.

2. जॉनी बेयरस्टो

दूसरे नंबर पर इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का नाम है. बेयरस्टो ने 2022 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 77 गेंद पर शतक जड़ दिया था.

TRENDING NOW

3. हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक का नाम तीसरे नंबर पर आता है. ब्रूक ने 2022 रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. उन्होंने इस टेस्ट में 80 गेंद पर सैकड़ा जड़ दिया था.

4. जेमी स्मिथ

जेमी स्मिथ ने आज भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन 80 गेंद पर शतक पूरा कर हैरी ब्रूक की बराबरी कर ली है. जेमी स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ महज 80 गेंद पर सेंचुरी लगाई है.

Stokes batting during a Test match

5. बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2015 में लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. स्टोक्स ने 85 गेंद पर शतक लगाया था.

trending this week