जसप्रीत बुमराह से जेम्स एंडरसन तक... इन गेंदबाजों का है बेस्ट टेस्ट औसत

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे धुरंधर गेंदबाज हैं. आधुनिक युग का उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा जाता है. और बीते करीब सात साल में वह औसत के हिसाब से दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं. एक नजर डालते हैं 2018 से टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों पर. जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 26, 2025 2:49 PM IST

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे धुरंधर गेंदबाज हैं. आधुनिक युग का उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा जाता है. और बीते करीब सात साल में वह औसत के हिसाब से दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं. एक नजर डालते हैं 2018 से टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों पर.

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

दाएं हाथ के पेसर ने कमाल का खेल दिखाया है. बुमराह ने साल 2018 से अभी तक 39 पारियों में 110 विकेट लिए हैं. और उनका औसत 14.5 का है. और इस सूची में वह सबसे आगे हैं.

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी टीम के लिए कई कमाल के प्रदर्शन किए हैं. दाएं हाथ के इस पेसर ने 64 पारियों में 17.12 के औसत से 164 विकेट लिए हैं.

कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस दौरान 52 पारियों में 151 विकेट लिए. उनका औसत 17.35 का है.

James Anderson

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के इस अनुभवी पेसर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर हैं. एंडरसन ने 2018 से अभी तक 48 पारियों में 100 विकेट लिए हैं. उनका औसत 17.47 का है.

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन

भारत के इस पूर्व स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने 2018 से 57 पारियों में 155 विकेट लिए हैं. उनका औसत 18.07 का रहा.