SENA देशों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में सात विकेट हासिल किए. पहली पारी में उन्होंने पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए. इसके साथ ही वह SENA देशों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. बुमराह ने महान गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा. तो देखते हैं जसप्रीत बुमराह ने…
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में सात विकेट हासिल किए. पहली पारी में उन्होंने पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए. इसके साथ ही वह SENA देशों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. बुमराह ने महान गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा.
तो देखते हैं जसप्रीत बुमराह ने SENA (South Africa, England New Zealand, Australia) में कितने विकेट लिए हैं और इस सूची में कौन सा गेंदबाज कहां है.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों में कुल 79 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. और इन मैचों में उन्होंने 223 विकेट लिए हैं. बुमराह का स्ट्राइक रेट इन देशों में 41.3 का रहा है. और 12 बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं. हालांकि मैच में 10 विकेट उन्होंने एक बार भी नहीं लिए.
अनिल कुंबले
भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम SENA देशों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने 109 मैचों में 219 विकेट लिए हैं. कुंबले का स्ट्राइक-रेट 69.7 का है. कुंबले ने इन देशों में छह बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शमी ने SENA देशों में 85 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इसमें 218 विकेट लिए हैं. शमी का स्ट्राइक-रेट 42.5 का रहा है. उन्होंने पांच बार पारी में पांच विकेट SENA देशों में लिए हैं.
जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ भारत के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले देशों में चौथे नंबर पर हैं. दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 107 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 212 विकेट लिए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 50.1 का रहा. उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट लिए.
कपिल देव
महान ऑलराउंडर कपिल देव ने SENA देशों में 114 मैचों में 211 विकेट लिए. उनका स्ट्राइक-रेट 62.9 का रहा. उन्होंने 8 बार पारी में पांच विकेट लिए. हालांकि वह भी मैच में 10 विकेट कभी हासिल नहीं कर पाए.