×

Jasprit Bumrah vs Shoaib Akhtar: 41 टेस्ट मैच बाद बुमराह के नंबर्स कमाल, शोएब अख्तर के सामने कैसे हैं आंकड़े

बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल है. कंगारू टीम उन्हें लेकर अलग से रणनीति बना रही हैं. एक वक्त था जब अख्तर की रफ्तार को लेकर सोचा जाता था.

Jasprit Bumrah vs Shoaib Akhtar

Jasprit Bumrah vs Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर अपनी रफ्तार के चलते पूरी दुनिया में तहलका मचाते थे. कई बल्लेबाज उनसे खौफ खाते थे. और आज के दौर में बल्लेबाजों के जेहन में जसप्रीत बुमराह की दहशत है. बुमराह के लिए टीमें अलग से रणनीति बनाती हैं. अख्तर ने अपने करियर में कुल 46 टेस्ट मैच खेले, वहीं बुमराह ने अभी तक 41 टेस्ट खेले हैं. तो 41 टेस्ट मैच बाद बुमराह और अख्तर के आंकड़े कैसे हैं. एक नजर डालते हैं.

मैच और विकेट

अख्तर ने 41 टेस्ट मैचों की 73 पारियों में कुल 162 विकेट लिए थे. वहीं बुमराह ने 41 टेस्ट की 79 पारियों में 181 विकेट लिए हैं.

स्ट्राइक रेट

स्ट्राइक रेट यानी एक विकेट लेने के लिए कितनी गेंद फेंकी की बात करें तो बुमराह का स्ट्राइक रेट 43.6 का है. वहीं अख्तर का स्ट्राइक रेट 45.3 का था. यानी यहां भी बुमराह के नंबर्स थोड़े बेहतर हैं.

TRENDING NOW

औसत में क्या हैं नंबर्स

औसत यानी एक विकेट के लिए कितने रन खर्च किए. तो 41 टेस्ट मैच बाद अख्तर का औसत 25.51 का था. वहीं बुमराह का औसत 20.06 का है. यानी बुमराह न सिर्फ जल्दी विकेट लेते हैं बल्कि कम रन खर्च करके विकेट लेते हैं.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह का पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर छह विकेट है. वहीं मैच में 86 रन देकर 9 विकेट बुमराह का बेस्ट है. अख्तर का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन पर छह विकेट और मैच में 78 रन पर 11 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. यहां अख्तर का रिकॉर्ड बेहतर है.

5/10 विकेट हॉल

41 टेस्ट मैच के बाद बुमराह ने 11 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. हालांकि वह मैच में 10 विकेट एक बार भी नहीं ले पाए हैं. जबकि अख्तर 41 टेस्ट मैच खेलने के बाद 12 बार पारी में पांच विकेट लिए थे वहीं 2 बार मैच में 10 विकेट लिए थे.

अख्तर का कुल रिकॉर्ड

अख्तर ने अपने पूरे करियर में 46 टेस्ट मैच खेले. इसकी 82 पारियों मं उन्होंने कुल 178 विकेट लिए. उनका औसत 25.69 का रहा.

trending this week