एक साथ द्रविड़ और कैलिस को पीछे छोड़ देंगे जो रूट, बस इतना है फासला
जो रूट के पास एजबेस्टन टेस्ट में मौका होगा कि वह राहुल द्रविड़ और जैक कालिस को एक साथ पीछे छोड़ दें.
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऐक्टिव बल्लेबाज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं लेकिन जल्द ही वह तीसरे पायदान पर आ सकते हैं. इसके लिए 203 रन चाहिए.
एजबेस्टन में रूट का कमाल का प्रदर्शन
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए एजबेस्टन, बर्मिंगम का मैदान बहुत लकी रहा है. इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने 70.76 के औसत से 920 रन बनाए. इसमें तीन सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी शामिल रहीं. इस मैदान पर उनका सर्वाधिक स्कोर 142 रन का रहा.
हालिया फॉर्म भी जबर्दस्त
रूट ने इस मैदान पर हालिया मुकाबलों में भी अच्छा खेल दिख्या है. बीते तीन मैचों में उन्होंने दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी इस मैदान पर लगाई है. यहां उन्होंने 141.22 के औसत से 424 रन बनाए हैं.
सेंचुरी लगाने में भी रूट कमाल हैं
जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक हैं. अगर वह एक शतक लगा लेते हैं तो वह राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे. और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रूट का रिकॉर्ड
रूट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 54 शतक हैं. इसमें टेस्ट में 36 और वनडे में 18 सेंचुरी हैं. अगर वह एक और सेंचुरी लगा लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ जाएंगे.
रूट के टेस्ट क्रिकेट में कितने रन
जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 154 टेस्ट मैचों में 13087 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.92 का है. अगर वह इस टेस्ट सीरीज में 202 रन और बना लेते हैं तो वह राहुल द्रविड़ के टेस्ट में 13288 रन से आगे निकल जाएंगे. और अगर 203 रन बना लेंगे तो वह जैक कालिस से आगे निकल जाएंगे जिनके नाम 13289 रन हैं.