IND vs ENG: जो रूट ने की राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड की बराबरी, 10 मैच कम खेलकर ही कर दिया करिश्मा
जो रूट ने बल्ले से कई कीर्तिमान बनाए हैं. लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में उन्होंने फील्डिंग का रिकॉर्ड बना दिया है. जो रूट के नाम एक और उपलब्धि भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मंगलवार, 24 जून मैच का पांचवां और आखिरी दिन…
जो रूट ने बल्ले से कई कीर्तिमान बनाए हैं. लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में उन्होंने फील्डिंग का रिकॉर्ड बना दिया है.
जो रूट के नाम एक और उपलब्धि
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मंगलवार, 24 जून मैच का पांचवां और आखिरी दिन है. लेकिन इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ खिलाड़ी जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
बल्लेबाजी से नहीं जुड़ा है रूट का यह रिकॉर्ड
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने इस बार बल्ले से नहीं बल्कि फील्डिंग से जुड़ा एक रिकॉर्ड बनाया है. 36 टेस्ट शतक लगा चुके रूट ने अपने सेफ हैंड्स का प्रदर्शन किया है. जो रूट ने राहुल द्रविड़ के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
जो रूट और राहुल द्रविड़ के नाम 210 कैच
जो रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच हैं. द्रविड़ के नाम भी टेस्ट मैचों में इतने ही कैच हैं. यह किसी भी नॉन विकेटकीपर द्वारा टेस्ट मैच में पकड़े गए सबसे ज्याद कैच का रिकॉर्ड है.
द्रविड़ से 10 टेस्ट मैच कम खेलकर बनाया रिकॉर्ड
रूट ने अपने 154वें टेस्ट मैच में इस रिकॉर्ड की बराबरी की. वहीं राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले थे. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 149 टेस्ट में 205 कैच पकड़े थे.
स्टीव स्मिथ और कालिस की भी डबल सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस 200-200 कैच के साथ इस सूची में अगले पायदान पर हैं.
राहुल और पंत की सेंचुरी
भारत ने मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल के 137 और ऋषभ पंत के 118 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 364 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं.