क्या जो रूट ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, जानें सच
मौजूदा वक्त में सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड को किसी से खतरा है तो वह जो रूट है. और रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कारनामा कर दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार टेस्ट रन के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है. इस बात में…
Joe Root 13 thousand Runs
मौजूदा वक्त में सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड को किसी से खतरा है तो वह जो रूट है. और रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कारनामा कर दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार टेस्ट रन के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है. इस बात में आधी सच्चाई है.
जो रूट का बड़ा कारनामा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार फॉर्म जारी है. इस स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह टेस्ट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रिकी पोटिंग और जैक कालिस- को पीछे छोड़ दिया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल किया मुकाम
रूट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इंग्लैंड के एकमात्र टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया. ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इस मैच के शुरू होने से पहले रूट को सिर्फ 28 रनों की जरूरत थी. रूट ने 80वें ओवर में एक रन बनाकर टेस्ट में 13 हजार रन पूरे कर लिए. रूट हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हो गए.
कैलिस को छोड़ा पीछे
यह जो रूट का सिर्फ 153वां टेस्ट मैच था. और इसी के साथ उन्होंने 159 टेस्ट के जैक कालिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
टेस्ट में सबसे कम मैचों में 13 हजार रन
खिलाड़ी | मैच |
जो रूट (इंग्लैंड) | 153वां |
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) | 159 |
राहुल द्रविड़ (भारत) | 160 |
रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) | 162 |
सचिन तेंदुलकर (भारत) | 163 |
पारी के लिहाज से सचिन आगे
जहां तक पारियों का सवाल है तो रूट ने यह मुकाम 279वीं पारी में हासिल किया. और इस मामले में वह सचिन और कालिस से पीछे रह गए. सचिन ने 266 और कैलिस ने 269वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा पार किया था.
सचिन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग 13378 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कालिस ने 13289 और राहुल द्रविड़ ने 13288 रन बनाए.