लीड्स में जो रूट तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, बनेंगे दुनिया में नंबर-1

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को जो रूट की बल्लेबाजी के साथ-साथ एक और चीज से निपटना होगा. रूट लीड्स में ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस चीज में माहिर हैं जो रूट जो रूट एक कमाल के बल्लेबाज हैं. और भारतीय टीम के लिए आज, 20 जून से शुरू…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 20, 2025 8:47 AM IST

Rahul Dravid Joe Root

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को जो रूट की बल्लेबाजी के साथ-साथ एक और चीज से निपटना होगा. रूट लीड्स में ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

इस चीज में माहिर हैं जो रूट

जो रूट एक कमाल के बल्लेबाज हैं. और भारतीय टीम के लिए आज, 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह बड़ी परेशानी हो सकते हैं. लेकिन बल्लेबाजी के साथ-साथ एक और चीज में रूट बड़े उस्ताद हैं.

जो रूट के पास होगा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

जो रूट के पास भारत के खिलाफ इस सीरीज में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका होगा. रूट के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच करने वाले फील्डर बनने का मौका होगा.

(Image credit- ICC X)

भारत के खिलाफ सीरीज में रूट आ जाएंगे नंबर 1

इंग्लैंड का यह पूर्व कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच करने वाले फील्डर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. और उनके पास इस सूची में पहले नंबर पर आने का पूरा मौका है.

राहुल द्रविड़ हैं टेस्ट क्रिकेट में कैच करने के मामले में सबसे आगे

टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच करने वाले खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ सबसे आगे हैं. भारत के इस पूर्व कप्तान और कोच ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच किए हैं.

Image Credit: X

रूट बिलकुल करीब

इंग्लैंड के जो रूट ने 153 टेस्ट मैचों में 208 कैच किए हैं. यानी राहुल द्रविड़ की बराबरी करने से वह सिर्फ दो कैच दूर हैं.

महेला जयवर्धने हैं तीसरे नंबर पर

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने तीसरे नंबर पर हैं. जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैचों में 205 कैच किए.

(Image credit- X)

स्टीव स्मिथ और जैक कालिस बराबर

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और साउथ अफ्रीका के जैक कालिस ने 200-200 कैच किए हैं. स्मिथ ने 117 और कालिस ने 166 टेस्ट मैच खेले.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे पांच टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. और इस सीरीज से भारत और इंग्लैंड 2025-27 के टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र की शुरुआत करेंगे. सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से शुरू होगा. भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में सीरीज खेलने पहुंची है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास ले लिया है.