ENG vs IND: लीड्स में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट, दुनिया होगी हैरान

सचिन तेंदुलकर ने हर देश के खिलाफ अच्छी ही बल्लेबाजी की है. और इंग्लैंड भी अपवाद नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ भी मास्टर ब्लास्टर ने अच्छा खेल दिखाया है. पर उनके एक रिकॉर्ड पर जो रूट की नजरें हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सचिन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का बल्लेबाजी रिकॉर्ड कमाल का…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 20, 2025 10:32 AM IST

सचिन तेंदुलकर ने हर देश के खिलाफ अच्छी ही बल्लेबाजी की है. और इंग्लैंड भी अपवाद नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ भी मास्टर ब्लास्टर ने अच्छा खेल दिखाया है. पर उनके एक रिकॉर्ड पर जो रूट की नजरें हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सचिन का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का बल्लेबाजी रिकॉर्ड कमाल का है. तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 2535 रन बनाए हैं. उनका इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग औसत 51.73 का रहा. इस दौरान सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ सात सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी लगाई.

सचिन तेंदुलकर का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेलते हुए भी मास्टर ब्लास्टर ने कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने 17 मैचों में 54.31 के औसत से 1575 रन बनाए हैं.

Sachin Tendulkar Record 115 test, Sachin Tendulkar Record

अब टूटने वाला है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर अभी भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि तेंदलुकर का यह रिकॉर्ड टूटने वाला है.

Joe Root 13 thousand Runs

रूट पहुंच गए हैं तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गए हैं. और ऐसा लगता है कि लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ही रूट यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

जो रूट को बस दो रन की जरूरत

रूट को तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ दो रनों की जरूरत है. इंग्लैंड में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में रूट ने 74.95 के औसत से 1574 रन बनाए हैं. इसमें सात सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी हैं.

क्या यह रिकॉर्ड भी टूटेगा

इस बीच सचिन तेंदुलकर और जो रूट एक रिकॉर्ड साझा करते हैं. इन दोनों के नाम भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. तेंदुलकर ने जहां चार सेंचुरी और आठ हाफ सेंचुरी लगाई हैं वहीं रूट ने सात सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी. एक हाफ सेंचुरी और लगाते ही रूट तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.