×

ENG vs IND: 'यह अजीब लगा...', पटौदी ट्रॉफी के नाम बदले जाने से खुश नहीं हैं भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी के नाम बदलने से पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान खुश नहीं हैं. कपिल ने इसे लेकर बड़ी बात कही है.

Indian Team

Indian Team

Kapil Dev on ENG vs IND Trophy Name: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी करने पर बुधवार को हैरानी जताते हुए इस फैसले को ‘अजीब’ बताया. मेजबान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल में पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया है.

यह थोड़ा अजीब लगता है

कपिल ने 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ टुनब्रिज वेल्स में हुए मैच में अपनी नाबाद 175 रन की यादगार पारी के उपलक्ष्य में ‘थ्री सिक्सटी’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘यह थोड़ा अजीब लगता है. क्या ऐसा भी होता है? लेकिन यह ठीक है, क्रिकेट में सब कुछ चलता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार, कोई अंतर नहीं है. क्रिकेट तो क्रिकेट है. मैदान पर क्रिकेट एक जैसा होना चाहिए. ’’

गावस्कर ने भी की थी आलोचना

ट्रॉफी का नाम पहले भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में रखा गया था लेकिन इसका नाम बदलने को लेकर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने आलोचना की है. पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत 2007 में इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों के बीच श्रृंखला के विजेता के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार के रूप में की गई थी. इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर दोनों ने भारत की कप्तानी की और दोनों ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला. हालांकि श्रृंखला का नाम बदल गया है, लेकिन पटौदी विरासत अब भी किसी न किसी रूप में मौजूद रहेगी क्योंकि विजेता टीम के कप्तान को अब पटौदी नाम वाला एक विशेष पदक दिया जाएगा.

india vs england test series

TRENDING NOW

भारत को खुलकर खेलना चाहिए

रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत कर रहा भारत नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगा. कपिल ने इस 25 वर्षीय कप्तान को खुद को अभिव्यक्त करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘‘कोई उम्मीदें नहीं है. बस जाओ, खेलो, खुद को अभिव्यक्त करो. यही ज्यादा महत्वपूर्ण है. ’’

Kapil-DEV

कपिल ने अपनी शतकीय पारी को किया याद

कपिल ने 18 जून को 42 साल पहले शानदार शतक जड़ा था. यह 66 वर्षीय खिलाड़ी उस बल्ले को लेकर आया जिसका इस्तेमाल उन्होंने उस दिन टुनब्रिज वेल्स में किया था जहां उन्होंने भारत को पांच विकेट पर 17 रन के स्कोर से 266 रन तक पहुंचाया था. कपिल ने कहा, ‘‘मेरे पास क्रिकेट की बहुत सारी चीजें नहीं हैं. मैंने उन्हें दे दिया है, लेकिन मेरे पास यह बल्ला है जो मेरी बेटी का है. ’’

Kapil Dev batting during an ODI

कपिल की पुरानी याद हुई ताजा

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक खास दिन है, लेकिन मुझे इसके बारे में ज्यादा याद नहीं है. जो लोग मैच देखते हैं, वे इसे खेलने वालों की तुलना में अधिक याद रखते हैं क्योंकि हम मैच खेलने पर बहुत ध्यान केंद्रित करते हैं. ’’ कपिल ने कहा, ‘‘लेकिन जब लोग इसके बारे में बात करते हैं तो यह पुरानी यादें ताजा कर देता है और बहुत अच्छा लगता है. ’

trending this week