×

KKR vs LSG: सुनील नारायण ने KKR के लिए बड़ा कीर्तिमान बनाया, LSG की हालत खराब; देखें नंबर्स गेम

लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कौन-कौन से बड़े कीर्तिमान बने.

lsg-kkr

lsg-kkr

सुनील नारायण (Sunil Narine) की हाफ सेंचुरी और शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मेजबान लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को 98 रन से हरा दिया. LSG के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की योजना कारगर नहीं रही और KKR इकाना स्टेडियम में 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई.

IPL में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुनील नारायण संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रविवार को हुए मैच में 15वीं बार यह खिताब जीता. आंद्रे रसेल ने भी 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. 10 बार गौतम गंभीर और सात बार यूसुफ पठान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

लखनऊ की आईपीएल में सबसे बड़ी हार

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से हराया. मुंबई इंडियंस ने 2023 में 81 रन से हराया था. 2022 में गुजरात टाइटंस ने उसे 62 रन से हराया था.

TRENDING NOW

कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी जीत

आईपीएल में नाइट राइडर्स की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसने 2008 में पहले ही मैच में 140 रन के अंतर से हराया था. 2024 में उसने दिल्ली को 106 रन से हराया. 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह में उसने 86 रन से जीत हासिल की थी.

आईपीएल में 1500 रन और 150 विकेट का डबल

सुनील नारायण आईपीएल के इतिहास के सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1500 रन और 150 विकेट पूरे कर लिए. रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में 2894 रन बनाए हैं और 160 विकेट लिए हैं. ड्वेन ब्रावो में 1560 रन बनाए हैं और 183 विकेट लिए हैं. नारायण ने 1507 रन बनाए हैं और 176 विकेट लिए हैं.

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 रन

मुंबई इंडियंस ने साल 2023 में छह बार 200 से ज्यादा रन बनाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 के इस सीजन में इसकी बराबरी कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने बीते सीजन में पांच-पांच बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2024 में अभी तक पांच बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

लखनऊ के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को 6 विकेट पर 235 रन का स्कोर बनाया. यह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने बीते सीजन में दो विकेट पर 227 रन बनाए थे. चेन्नई ने 2023 में 7 विकेट पर 217 रन बनाए थे. 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 विकेट पर 212 रन बनाए थे. रविवार को कोलकाता की ओर से बनाया गया यह लखनऊ के खिलाफ भी किसी टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर था.

trending this week