×

PHOTOS: WPL में हैट्रिक लेने वाली इस्सी वोंग हैं बेहद खूबसूरत, इंग्लैंड के लिए भी खेल चुकी हैं

इसी वोंग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक लिया. वह विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

Issy wong (Photo-Instagram)

मुंबई इंडियंस की प्लेयर इस्सी वोंग ने विमेंस प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया. वह विमेंस प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं. उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया.


यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में इस्सी वोंग ने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें तीन लगातार गेंदों पर किरन नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन का विकेट भी शामिल था. 13वें ओवर में उन्होंने हैट्रिक हासिल किया.


20 साल की इस्सी वोंग ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में हिस्सा लेने वालीं सबसे कम उम्र की विदेशी खिलाड़ी हैं. चेल्सी में जन्मी वोंग की मां राइटर हैं, जबकि पिता हॉन्गकॉन्ग मूल के हैं. वोंग की परदादी ने वर्ल्ड वॉर-2 में हिस्सा लिया था.

TRENDING NOW


इस्सी वोंग ने इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट, तीन वनडे और नौ टी-20 मैच खेले हैं. एक टेस्ट मैच में तीन विकेट, तीन वनडे में उन्होंने चार और नौ टी-20 मैच में उन्होंने नौ विकेट लिए हैं.


इस्सी वोंग बेहद खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए वह अक्सर फोटो अपलोड करती रहती हैं. उन्हें ट्रैवलिंग का शौक है.


trending this week