×

IPL में सबसे कम बॉल में 4000 रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स

जोस बटलर ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए. वह आईपीएल में सबसे कम बॉल में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

IPL Fastest 4000 runs

(Image credit- X)

Least balls taken to reach 4000 IPL runs: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया. गुजरात टाइटंस की जीत में शुभमन गिल और जोस बटलर का रोल काफी अहम रहा. शुभमन गिल ने इस मैच में 38 बॉल में 76 रन और जोस बटलर ने 37 बॉल में 64 रन बनाए. जोस बटलर ने इस मैच में खास उपलब्धि हासिल की. जोस बटलर ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए. वह आईपीएल में सबसे कम बॉल में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Chris Gayle
Chris Gayle

01. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. क्रिस गेल ने आईपीएल में 2653 बॉल में 4000 रन बनाने का कारनामा किया था.

AB de Villiers
(Image credit- IPL X)

02. एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. एबी डिविलियर्स ने 2658 बॉल में आईपीएल में 4000 बनाने का कारनामा किया था.

Jos Buttler innings

TRENDING NOW

03. जोस बटलर

इंग्लैंड के जोस बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जोस बटलर ने आईपीएल में 4000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 2677 गेंदों का सामना किया.

Surya Kumar yadav

04. सूर्य कुमार यादव

भारत के टी-20 टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. सूर्य कुमार यादव ने 2714 बॉल में आईपीएल में 4000 रन बनाने का कारनामा किया था.

David-Warner
David-Warner

05. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 4000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 2809 बॉल का सामना किया था.

trending this week