×

टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे टोटल, टॉप-5 में 4 बार एक ही देश का नाम

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांच सबसे छोटे टोटल में 4 बार एक ही देश की टीम का नाम शामिल है...

Indian Team

Indian Team

Lowest Totals in Test History: टेस्ट फॉर्मेट में आमतौर पर हर टीम पूरा समय लेकर बल्लेबाजी करती है और बड़ा स्कोर बनाने उतरती है. हालांकि कई बार टीम गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फेल हो जाती है और बहुत छोटे स्कोर पर आलआउट हो जाती है. हम आपको यहां उन पांच टीमों के बारे में बताएंगे जो टेस्ट इतिहास में एक पारी में सबसे कम रन बनाकर सिमटी है .

1. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. कीवी टीम टेस्ट इतिहास में सबसे कम टोटल बनाने वाली टीम की लिस्ट में पहले नंबर आती है. न्यूजीलैंड की टीम 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 26 रन बनाकर सिमट गई थी. यह मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था.

South Africa

2. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम साल 1896 में गैबराहा टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई थी. अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में सिर्फ 30 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

South Africa Test team

TRENDING NOW

3. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका का ऐसा ही हाल 1924 बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी बुरी तरह फेल साबित हुए थे और 30 रन पर आलआउट हो गए थे.

South Africa vs Sri Lanka

4. दक्षिण अफ्रीका

1899 में केपटाउन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 35 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

South African Test team during the match against Bangladesh

5. दक्षिण अफ्रीका

1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फेल हो गए थे. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम 36 रन बनाकर ढेर हो गई थी.

trending this week