×

IND vs ENG: शमी को मिलेगा 14 महीने और 19 दिन के सब्र का फल, कई दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल में ही एक बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं. वह इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

Mohammad Shami can become fastest to take 200 odi wickets

Mohammad Shami can become fastest to take 200 odi wickets

भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में बुरी तरह हराया. पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की. अब गुरुवार, 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. भारत के लिए 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का यह आखिरी मौका है. भारतीय टीम में इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को चुना गया है. ये तीनों श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज में खेले थे. इन तीनों के अलावा एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद अब इस फॉर्मेट में उतरेगा. वह खिलाड़ी है मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड के खिलाफ चुने गए शमी

शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में चुना गया था. उन्हें टी20 सीरीज में खेलने का मौका भी मिला. शमी को पांच मैचों में दो में खेलने का मौका मिला. और इनमें उन्होंने तीन विकेट लिए. ये तीनों विकेट उन्होंने मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान लिए.

वर्ल्ड कप के बाद हुई थी सर्जरी

19 नवंबर 2023 के बाद शमी अब वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. शमी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. फाइनल के बाद उनके टखने की सर्जरी हुई और इस वजह से वह काफी समय तक मैदान से दूर रहे. सर्जरी से रिकवर होने के बाद उनके घुटने में सूजन की शिकायत हुई. इन सबके बीच शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले. और टीम इंडिया में वापसी की.

TRENDING NOW

मोहम्मद शमी रचेंगे इतिहास?

वनडे सीरीज में शमी के पास अपनी लय साबित करने का मौका होगा. शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं. और शमी इस बड़े टूर्नमेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना दम साबित करने की कोशिश करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में शमी बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं.

कैसा है शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने 101 वनडे मैचों की 100 पारियों में 195 विकेट लिए हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले ही वनडे मैच में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह ODI क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क की बराबरी कर लेंगे.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो स्टार्क पहले नंबर पर हैं. इसके बाद पाकिस्तान के महान ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक का नाम आता है. मुश्ताक ने 104 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पेसर ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है. बोल्ड ने 107वें मैच में 200 विकेट पूरे किए थे.

भारत के लिए सबसे कम मैचों में 200 वनडे विकेट

भारत के लिए सबसे कम मैचों में 200 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज और मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर के नाम है. अगरकर ने अपने 133वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 200 ODI विकेट पूरे किए थे. इसके बाद जहीर खान का नंबर आता है जो 144 मैचों में यहां पहुंचे थे. इसके बाद अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ हैं जिन्होंने 200 विकेट पूरे करने के लिए 147 वनडे मैच खेले थे. यानी यहां तो शमी के पास काफी मौका है.

trending this week