सारी कहावत उलटी हो गई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम ने छोड़े कितने कैच
चैंंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम ने टपकाए हैं सबसे ज्यादा कैच. आंकड़े आपको हैरान करेंगे.
Champions Trophy 2025 में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीमें
कहते हैं पकड़ो कैच और जीतो मैच. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मामला जरा रोचक है. इसमें सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम ने ही खिताब जीता. हम देखते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीमें कौन सी हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई. लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो मैचों में पाकिस्तान ने तीन कैच छोड़े और छह कैच पकड़े. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया.
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम ने भी छह कैच किए और तीन छोड़े. उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेले.
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम भी अंतिम चार तक नहीं पहुंच पाई. उसकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 10 कैच किए और चार कैच छोड़े.
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने कमाल की फील्डिंग की. उसने 20 कैच किए लेकिन चार कैच उसने छोड़े भी. साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 16 कैच किए और पांच कैच छोड़े.
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक तो नहीं पहुंच पाई लेकिन हमेशा की तरह उसने बहुत अच्छा खेल दिखाया. अफगान टीम ने 13 कैच किए और पांच कैच छोड़े.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच किए. उसने 35 कैच किए. लेकिन इसके साथ ही उसने सात कैच छोड़े भी. कीवी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने हराया.
भारत
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. उसकी टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने सबसे ज्यादा कैच टपकाए. भारत ने 23 कैच किए लेकिन साथ ही 13 कैच छोड़े भी.