×

ODI में 300+ रन चेज में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी, किंग कोहली के आस-पास भी कोई नहीं

ODI में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर चेज करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Virat Kohli

(Image credit- BCCI X)

Most Centuries in 300+ Run Chase: वनडे फॉर्मेट में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर चेज करना किसी भी टीम के लिए कभी आसान नहीं रहता है. ज्यादातर मौके पर इतने बड़े रन चेज में बल्लेबाजी बिखर जाती है. हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें वनडे में बड़ा रन चेज करना काफी पसंद आता है. यहां जानिए उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे में 300 या उससे ज्यादा का रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई है.

Virat Kohli

1. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर में 35 बार 300 या उससे ज्यादा रन चेज करने वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इसमें कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 शतक ठोके हैं.

2. जेसन रॉय (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 22 वनडे पारियों में बल्लेबाजी की है जब टीम को 300 या उससे ज्यादा का स्कोर चेज करना हुआ है. इसमें रॉय ने 5 शतक लगाए हैं.

Joe Root

TRENDING NOW

3. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 25 पारियों में बल्लेबाजी की है जब टीम को 300+ का रन चेज करना पड़ा है. इसमें रूट के बल्ले से 5 शतक निकले हैं.

Rohit Sharma

4. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 32 वनडे पारियों में 300+ रन चेज के दौरान बल्लेबाजी की है. इसमें हिटमैन ने 5 दमदार शतक लगाए हैं.

5. फखर जमान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान 17 बार तब बल्लेबाजी करने उतरे हैं जब टीम को 300 या उससे ज्यादा का स्कोर चेज करना पड़ा है. इसमें फखर ने 4 शतक ठोके हैं.

trending this week