SENA देशों में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज
SENA- यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया- इन देशों में बल्लेबाजी मुश्किल मानी जाती है. खास तौर पर एशियाई बल्लेबाजों के लिए. तो एक नजर डालते हैं ऐसे एशियाई बल्लेबाजों पर जिन्होंने इन देशों में लगाई हैं सबसे ज्यादा सेंचुरी. रोहित शर्मा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है….
Sachin Tendulkar
SENA- यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया- इन देशों में बल्लेबाजी मुश्किल मानी जाती है. खास तौर पर एशियाई बल्लेबाजों के लिए. तो एक नजर डालते हैं ऐसे एशियाई बल्लेबाजों पर जिन्होंने इन देशों में लगाई हैं सबसे ज्यादा सेंचुरी.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. रोहित ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कुल 85 मैच खेले हैं. इनकी 83 पारियों में उन्होंने 13 शतक लगाए हैं. इन देशों में रोहित ने कुल 3449 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 47.90 का है. और उनका स्ट्राइक रेट 85.96 का है.
विराट कोहली
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कुल 95 मैचों में 93 पारियों में 55.38 के औसत से 4265 रन बनाए हैं. इस दौरान 10 शतक लगाए हैं. इन देशों में उनका स्ट्राइक रेट 89.88 का रहा है.
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने भी SENA देशों में 130 मैचों की 126 पारियों में 10 शतक लगाए हैं. इस दौरान जयसूर्या ने 29.50 के औसत से 3629 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 88.55 का रहा.
कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी SENA देशों में अच्छी बल्लेबाजी की है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इन देशों में कुल 123 मैचों की 119 पारियों में 10 शतक लगाए हैं. कुमार संगकारा ने इन देशों में 43.21 के औसत से 4494 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 82.00 का था.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने 135 मैचों की 132 पारियों में 38.22 की औसत से 4816 रन बनाए हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में कुल 9 सेंचुरी लगाईं.
शिखर धवन
शिखर धवन ने भी SENA देशों में 69 मैचों की 68 पारियों में 46.68 के औसत से 2941 रन बनाए. धवन ने इन देशों में कुल 8 सेंचुरी लगाई हैं.
सौरभ गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इन देशों में कुल 81 मैचों की 80 पारियों 2884 रन बनाए. इन देशों में उनका बल्लेबाजी औसत 37.94 का रहा. वहीं गांगुली का स्ट्राइक रेट 75.10 का रहा.