राहुल से विराट, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय
KL RAHUL ने लगाई सेंचुरी केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सेंचुरी लगाई. उनकी सेंचुरी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया. हालांकि साईं सदुर्शन की सेंचुरी और शुभमन गिल के 93 रन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट…
KL RAHUL ने लगाई सेंचुरी
केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सेंचुरी लगाई. उनकी सेंचुरी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया. हालांकि साईं सदुर्शन की सेंचुरी और शुभमन गिल के 93 रन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट खोए 205 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
गुजरात टाइटंस ने हासिल की जीत
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली. इसके साथ ही पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अंतिम चार में पहुंच गए. दिल्ली की टीम भले ही रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम पर हार गई हो लेकिन केएल राहुल ने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है.
कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीयों में शामिल हो गए. राहुल के करियर का यह सातवां टी20 शतक था. एक नजर डालते हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर
केएल राहुल
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना पांचवां शतक लगाया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में कुल सात सेंचुरी लगाई हैं. इसमें से दो सेंचुरी उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगाई हैं.
अभिषेक शर्मा
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का हालिया फॉर्म भले ही बहुत अच्छा न हो लेकिन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस ओपनर ने कमाल के रिकॉर्ड अपने नाम किए है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक सात सेंचुरी लगाई हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में दो सेंचुरी लगा चुके हैं वहीं आईपीएल में उन्होंने एक शतक लगाया है. शर्मा ने चार सेंचुरी पंजाब के लिए घरेलू मैचों में लगाई हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं. भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे रोहित ने टी20 क्रिकेट में कई धमाल किए हैं. भारत के लिए इस फॉर्मेट में रोहित ने पांच सेंचुरी लगाई हैं. वहीं IPL में उन्होंने दो सेंचुरी लगाई हैं. वहीं एक सेंचुरी उन्होंने मुंबई के लिए लगाई है.
विराट कोहली
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में 8 सेंचुरी लगाई हैं. वहीं एक सेंचुरी उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगाई है.