×

ICC के ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले बॉलर, भारतीय गेंदबाज है बादशाह

आईसीसी के ODI टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट..

bumrah and shami

bumrah and shami

Most Fifer in ICC ODI Tournaments: आईसीसी के टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी अपने देश के लिए बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता है. खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में हर टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के पास छाने का पूरा मौका होता है. ऐसे में हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार फाइफर लिया है.

Mohammed Shami

1. मोहम्मद शमी (भारत)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट के बादशाह हैं. शमी फाइफर लेने में सबसे आगे रहते हैं. शमी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 19 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 5 बार फाइफर लिया है. उनके बेस्ट प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह 57 रन देकर 7 विकेट है.

Glenn McGrath

2. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के 51 मैच खेले थे. इसमें मैक्ग्रा ने 3 बार फाइफर लिया था. मैक्ग्रा का बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट था.

Shahid Afridi

TRENDING NOW

3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में अब तक 40 मैच खेले हैं. इसमें शाहिद ने 3 बार फाइफर अपने नाम किया है. शाहिद का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट था.

Mitchell Starc Australia Fast Bowler

4. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 32 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 3 बार फाइफर लिया है. स्टार्क का बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट है.

5. असंथा डे मेल (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी असंथा डे मेल ने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के 9 मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 2 बार फाइफर लिया था. उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट रहा.

trending this week