×

सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीमें, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, जानें टीम इंडिया किस नंबर पर है ?

ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम 10 कुल आईसीसी ट्रॉफी है, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल है.

Australian team celebrating with the 2023 ODI WC trophy

Australia Cricket Team

Most ICC Trophies for a team: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी सातवां आईसीसी खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का यह दूसरा खिताब है. सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट…

Australia cricket team
(Image credit- ICC )

01. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा 10 बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छह बार वनडे वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023), दो बार चैंपियंस ट्रॉफी (2006 और 2009), एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021) और एक बार टी-20 वर्ल्ड कप (2021) का खिताब जीता है.

Rohit Sharma Winning Champions Trophy 2025
Rohit Sharma Winning Champions Trophy 2025

02. भारत

टीम इंडिया सात आईसीसी ट्रॉफी के खिताब के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारत ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप (1983 और 2011), तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी (2002, 2013 और 2025) और दो बार टी-20 वर्ल्ड कप (2007 और 2024) का खिताब जीता है.

champions trophy 2004
champions trophy 2004

TRENDING NOW

03. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम ने पांच बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. वेस्टइंडीज ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप (1975 और 1979), दो बार टी-20 वर्ल्ड कप (2012 और 2016) और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी (2004) का खिताब जीता है.

Srilanka cricket team
(Image credit- X)

04. श्रीलंका

श्रीलंका की टीम ने तीन बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. श्रीलंका ने एक बार वनडे वर्ल्ड कप (1996), एक बार चैंपियंस ट्रॉफी (2002) और एक बार टी-20 वर्ल्ड कप (2014) का खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका की टीम लिस्ट में चौथे नंबर पर है.

Imran khan
(Image credit- ICC X)

05. पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है. पाकिस्तान ने 1992 में वनडे वर्ल्ड कप, 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था.

England cricket team
(Image credit- X)

06. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम लिस्ट में तीन आईसीसी ट्रॉफी के साथ छठे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम ने साल 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2019 में वनडे वर्ल्ड कप और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

trending this week