×

IPL में किन कप्तानों ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब? दो दिग्गजों के बीच है बराबरी की टक्कर

आईपीएल इतिहास के कौन हैं सबसे सफल कप्तान. लिस्ट में दो खिलाड़ियों के बीच बराबरी की टक्कर है.

Most IPL Titles by Captain: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का आगाज 2008 से हुआ था. पहले सीजन से लेकर अब तक कई टीमों ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. यहां जानिए उन कप्तानों के बारे में जिन्होंने आज तक इस लीग का खिताब अपने नाम किया है.

MS Dhoni

1. महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं. धोनी ने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार टूर्नामेंट जिताया है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता था.

Rohit Sharma

2. रोहित शर्मा

आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिलाब जीता था. रोहित की अगुवाई में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता था.

Gautam Gambhir

TRENDING NOW

3. गौतम गंभीर

गौतम गंभीर आईपीएल के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं. गौतम की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार खिताब अपने नाम किया था.

Shane Warne

4. शेन वॉर्न

इन तीनों के अलावा सभी कप्तानों ने एक-एक बार खिताब जीता है. इसमें शेन वॉर्न ने सबसे पहला आईपीएल का खिताब साल 2008 में जीता था. शेन वॉर्न ने यह खिताब राजस्थान रॉयल्स के लिए जीता था.

Adam Gilchrist

5. एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट ने भी आईपीएल का खिताब जीता था. गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए टूर्नामेंट जीता था.

Hardik Pandya

6. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए खिताब जीता था. हार्दिक का यह बतौर कप्तान पहला खिताब था.

7. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने भी बतौर कप्तान एक खिताब जीता था. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को कप्तान बनाया था.

trending this week