×

Year Ender: 2024 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, श्रीलंका का है जलवा

वनडे फॉर्मेट में 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट....

Image Credit: X

Most ODI Runs in 2024: साल 2024 में वनडे फॉर्मेट में कई शानदार मुकाबले खेले गए. इन मुकाबलों में बल्ले से कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2024 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1. कुसल मेंडिस (श्रीलंका)

श्रीलंका के कुसल मेंडिस के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा. खासतौर पर इस बल्लेबाज ने वनडे में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. मेंडिस ने 2024 में 1 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी की मदद से 742 रन ठोके. उन्होंने यह रन 17 में बनाए इस दौरान उनका औसत 53.00 का रहा.

2. पथुम निसंका (श्रीलंका)

श्रीलंका के पथुम निसंका ने भी वनडे फॉर्मेट में 2024 में अच्छी बल्लेबाजी की. श्रीलंका के इस होनहार खिलाड़ी ने 2024 में वनडे में 12 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 694 रन बनाए. निसंका ने 2024 में दोहरा शतक भी लगाया था. उनका बल्लेबाजी औसत 63.09 का रहा.

TRENDING NOW

4. चरिथ असलंका (श्रीलंका)

श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी चरिथ असलंका ने 2024 में वनडे के 18 मैच खेले. इनमें चरिथ ने 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 605 रन बनाए. चरिश ने 50.41 की औसत से 2024 में वनडे में बल्लेबाजी की.

4. केसी कार्टी (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी केसी कार्टी ने 2024 में 12 मैच में बल्लेबाजी की. कार्टी ने 12 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 560 रन ठोके. कार्टी का बल्लेबाजी औसत 62.22 का रहा.

5. हर्ष ठाकेर (कनाडा)

कनाडा के ऑलराउंडर हर्ष ठाकेर ने 2024 में 15 वनडे मुकाबले खेले. इसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 553 रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी औसत 46.08 का रहा था.

trending this week