IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में सिर्फ दो ही नाम
आईपीएल में एक टीम 14 मैच खेलती है. साल 2022 से पहले एक टीम दूसरी टीम के खिलाफ दो बार खेलती थी. उसके बाद इसके फॉर्मेट में बदलाव हुआ. अब टीम अब टीम पांच टीमों के खिलाफ दो मैच खेलती है और बाकी चार के खिलाफ एक मैच. यानी बल्लेबाजों को दूसरी टीम के खिलाफ…
आईपीएल में एक टीम 14 मैच खेलती है. साल 2022 से पहले एक टीम दूसरी टीम के खिलाफ दो बार खेलती थी. उसके बाद इसके फॉर्मेट में बदलाव हुआ. अब टीम अब टीम पांच टीमों के खिलाफ दो मैच खेलती है और बाकी चार के खिलाफ एक मैच. यानी बल्लेबाजों को दूसरी टीम के खिलाफ रन बनाने के काफी मौके मिलते हैं. एक नजर डालते हैं एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1146 रन बना लिए है. उन्होंने 34 पारियों में 38.20 के औसत और 127.75 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की है. कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 10 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. हालांकि वह कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं.
डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 26 मैचों की 24 पारियों में 1134 रन बनाए हैं. उन्होंने 49.30 के औसत से बैटिंग की है. वहीं उनका स्ट्राइक-रेट 144.27 का है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 हाफ सेंचुरी लगाई हैं लेकिन कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए.
विराट कोहली
विराट कोहली इस सूची में नंबर तीन पर भी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोहली ने 31 मैचों की 30 पारियों में 1130 रन बनाए हैं. कोहली का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ औसत 49.13 का रहा है. और उन्होंने 133.88 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की है. दिल्ली के खिलाफ कोहली ने 11 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
विराट कोहली
एक बार फिर इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम है. कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 34 मैचों की 34 पारियों में 1104 रन बनाए हैं. उन्होंने 36.80 के औसत से बल्लेबाजी की है. उनका स्ट्राइक-रेट 133.49 का रहा है. कोहली ने पंजाब की टीम के खिलाफ छह हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई है.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 मैचों की 28 पारियों में 1093 रन बनाए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.