×

RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स, रहाणे ने रैना और रायडू को पछाड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Most Runs Against RCB: केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 में आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने दमदार अंदाज में अर्धशतक लगाया. अर्धशतक के साथ रहाणे आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

David Warner

1. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ अब तक अपने करियर में 861 रन बनाए हैं.

MS Dhoni

2. महेंद्र सिंह धोनी

वॉर्नर के बाद भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. धोनी ने आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल करियर में 838 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma

TRENDING NOW

3. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर शामिल हैं. रोहित शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ अपने करियर में 793 रन बनाए हैं.

4. अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे अब चौथे नंबर पर शामिल हो गए हैं. अंजिक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ आज अर्धशतक जड़कर इस टीम के खिलाफ अपने आईपीएल करियर में 793 रन पूरे कर लिए हैं.

5. सुरेश रैना

लिस्ट में पांचवें नंबर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का नंबर आता हैं. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल करियर में 728 रन बनाए थे. रायडू के बाद छठे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल करियर में 708 रन बनाए थे.

trending this week