IPL 2008 में किसके सिर सजी थी ऑरेंज और पर्पल कैप, यादें ताजा कर लीजिए

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. यह वह सीजन था जब पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकलम ने 158 की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आईपीएल को पहचान दिला दी थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. और फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई…

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 11, 2025 4:09 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. यह वह सीजन था जब पहले ही मैच में ब्रेंडन मैकलम ने 158 की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आईपीएल को पहचान दिला दी थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. और फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शेन वॉर्न की राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी. एक नजर डालते हैं आईपीएल के पहले सीजन में पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर.

Shaun Marsh

1 - शॉन मार्श- 616 रन

ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शॉन मार्श ने पहले ही सीजन में धमाकेदार खेल दिखाया था. सिर्फ 11 मैचों में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के इस ओपनर ने 68.44 के औसत और 139.68 के स्ट्राइक-रेट से 616 रन बनाए थे. वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बाने वाले बल्लेबाज थे और उन्हें ऑरैंज कैप दी गई थी.

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर - 534 रन

भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. साल 2008 के उस सीजन में उन्होंने 41.07 के औसत और 140.89 के स्ट्राइक-रेट से 534 रन बनाए थे. गंभीर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे.

Sanath Jayasuriya

सनथ जयसूर्या - 514 रन

एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज. श्रीलंका के पूर्व ओपनर ने पहले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने कुल 14 मैच खेले और 514 रन बनाए. जयसूर्या का बल्लेबाजी औसत 42.83 का रहा और उनका स्ट्राइक रेट-166.34 का.

Shane Watson

शेन वॉटसन - 472 रन

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने राजस्थान रॉयल्स की सीजन में जीत में अहम भूमिका निभाई. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 47.20 के औसत और 151.76 के स्ट्राइक-रेट से 472 रन बनाए.

ग्रीम स्मिथ - 441 रन

साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने भी राजस्थान रॉयल्स को खिताब जितवाने में बड़ा योगदान दिया. बाएं हाथ के इस ओपनर ने 49 के औसत और 121.82 के स्ट्राइक-रेट से 441 रन बनाए.

सोहेल तनवीर - 22 विकेट

पाकिस्तान के बाएं हाथ के पेसर सोहेल तनवीर आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज थे. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 11 मैचों में 22 विकेट लिए थे. उनका इकॉनमी रेट 6.46 था और बेस्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन 14 रन देकर छह विकेट था.

शेन वॉर्न - 19 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने 15 मैच खेले और 19 विकेट लिए. इस महान लेग स्पिनर का इकॉनमी रेट 7.76 का रहा. उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर तीन विकेट रहा.

शांताकुमारन श्रीसंत - 19 विकेट

शांताकुमारन श्रीसंत ने आईपीएल के पहले सीजन में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 2008 में खेले गए पहले सीजन में 15 मैचों में 19 विकेट लिए थे. उनका बेस्ट बॉलिंग 29 रन देकर तीन विकेट था.

शेन वॉटसन - 17 विकेट

राजस्थान रॉयल्स के लिए वॉटसन ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल खेल दिखाया. इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में 17 विकेट लिए. उनका इकॉनमी रेट 7.07 था. और उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 10 रन देकर तीन विकेट था.