×

T20I में दो बार आउट होने के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स, तिलक वर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

तिलक वर्मा पूर्ण सदस्य देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Most T20I Runs

(Image credit- X)

Tilak varma creates History in T20I: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. वह टी-20 इंटरनेशनल में दो मैचों के बीच बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक वर्मा ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 72 रन की पारी खेलकर उन्होंने यह कारनामा किया. टी-20 इंटरनेशनल में दो बार आउट होने के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्णकालिक देशों के खिलाड़ियों की लिस्ट

Tilak varma
(Image credit- BCCI X)

01. तिलक वर्मा

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 इंटरनेशनल में दो बार आउट होने के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए है. वह पिछली चार पारियों में नाबाद रहते हुए 318 रन बना चुके हैं, जिसमें दो नाबाद शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल है. वह पूर्ण सदस्य देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैच में नाबाद 107 और 120 रन बनाए थे, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20में उन्होंने नाबाद 19 रन बनाए. दूसरे टी-20 मैच में वह 72 रन बनाकर नाबाद रहे. (Image credit- BCCI X)

Mark champan
(Image credit- @Kiwiscricketfan X)

02. मार्क चैपमेन

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमेन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मार्क चैपमेन ने टी-20 इंटरनेशनल में पांच पारियों में 271 रन बनाए थे. उन्होंने लगातार 65*, 16*, 71*, 104*, 15 रन बनाए थे. (Image credit- @Kiwiscricketfan X)

Aaron Finch
(Image credit- @cricketcomau X)

TRENDING NOW

03. आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. आरोन फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में दो पारी में ही 240 रन बना दिए थे. उन्होंने लगातार 68* और 172 रन की पारी खेली थी. (Image credit- @cricketcomau X)

Shreyas Iyer
(Image credit- @ShreyasIyer15 X)

04. श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी नाम है. श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. श्रेयस अय्यर ने चार पारियों में 240 रन बनाए थे. उन्होंने लगातार 57, 74, 73* और 36 रन की पारी खेली थी. (Image credit- @ShreyasIyer15 X)

David warner
(Image credit- @cricketcomau X)

05. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. डेविड वॉर्नर ने पांच पारियों (100, 60, 57, 2, 20) में 239 रन बनाए थे. (Image credit- @cricketcomau X)

trending this week