एक पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने वाले बल्लेबाज, भारत का धुरंधर भी शामिल
साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 2 में जगह बनाई.
Wiaan Mulder record
इस गैलरी में हम बात करेंगे ऐसे बल्लेबाजों की जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाए. इसमें साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच हाल में खेले गए टेस्ट में कमाल की पारी खेलने वाले वियान मुल्डर का भी नाम है.
वियान मुल्डर ने बनाई कई लिस्ट में जगह
वियान मुल्डर का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है. साउथ अफ्रीका के इस कार्यवाहक कप्तान नाम कई खास लिस्ट में शामिल हो चुका है. इस बल्लेबाज ने 367 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को सम्मान देने की जो बात कही है उसने कई क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. हालांकि कई इससे नाराज भी हैं. इस बीच, इस पारी में भी उन्होंने कई बाउंड्री लगाईं और एक पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाई.
देखते हैं टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने वाले बल्लेबाज
जॉन एडरिच
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉन एडरिच के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन चौके-छक्कों से बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने जुलाई 1965 में लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. एडरिच ने 310 रन की अपनी पारी में से 238 रन बाउंड्री से बनाए थे. इसमें 52 चौके और पांच छक्के शामिल थे.
वियान मुल्डर
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने तो कमाल ही कर दिया. उसके बाद ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका था लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो मं 367 रन के नाबाद स्कोर पर पारी घोषित कर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. जुलाई 2025 में खेले इस मैच में मुल्डर साउथ अफ्रीका की कप्तानी भी कर रहे थे. मुल्डर ने 220 रन बाउंड्री से बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 49 चौके और चार छक्के लगाए.
मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के इस महान ओपनर का नाम भी टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से लगाने का रिकॉर्ड है. हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अक्तूबर 2003 में पर्थ में 380 रन की पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे. और कुल मिलाकर उन्होंने 218 रन बाउंड्री से बनाए थे.
इंजमाम-उल-हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने साल 2002 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया था. इंजमाम ने 329 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 38 चौके और नौ छक्के लगाए थे. कुल 206 रन उन्होंने बाउंड्री से बनाए थे.
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी. साल 2008 में खेली गई इस पारी में उन्होंने 319 रन बनाए थे. सहवाग ने अपनी पारी में 40 चौके और सात छक्के लगाए थे. कुल मिलाकर 202 रन सहवाग ने बाउंड्री से बनाए थे.