टॉप 5: वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले असोसिएट टीम के बल्लेबाज, कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 में इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज ने नीदरलैंड के खिलाफ 150 गेंदों में 191 रन की पारी खेली. भले ही जॉर्ज मुंसे दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन वह वनडे इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एसोसिएट खिलाड़ी…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 13, 2025 4:50 PM IST

geoge-munsey

नई दिल्ली: स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 में इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज ने नीदरलैंड के खिलाफ 150 गेंदों में 191 रन की पारी खेली. भले ही जॉर्ज मुंसे दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन वह वनडे इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एसोसिएट खिलाड़ी बन गए.

Netherlands cricket team

कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल

एसोसिएट बल्लेबाज के तौर पर वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में जॉर्ज मुंसे के बाद पॉल स्टर्लिंग और कैलम मैकलियोड का नाम शामिल है. आइए, इन पारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं. इसमें आयरलैंड के बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. आयरलैंड को 22 जून 2017 को फुल मेम्बर बनाया गया था.

जॉर्ज मुंसे, 191 रन बनाम नीदरलैंड:

12 जून 2025 को फोर्टहिल में खेले गए इस मुकाबले में मुंसे ने 150 गेंदें खेलते हुए 191 रन कूट दिए. इस दौरान मुंसे के बल्ले से 11 छक्के और 14 चौके देखने को मिले. जॉर्ज मुंसे की बदौलत स्कॉटलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जॉर्ज मुंसे की इस पारी पर मैक्स ओ'डॉड की नाबाद 158 रन की पारी भारी पड़ी और नीदरलैंड ने चार गेंदें शेष रहते मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया.

पॉल स्टर्लिंग, 177 रन बनाम कनाडा:

यह मुकाबला 7 सितंबर 2010 को टोरंटो में खेला गया था. पॉल स्टर्लिंग बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे. उन्होंने 134 गेंदों का सामना किया, जिसमें 177 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच छक्के और 21 चौके देखने को मिले.

पॉल स्टर्लिंग की तूफानी पारी के दम पर आयरलैंड ने 325/8 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कनाडा की टीम 46.3 ओवरों में 233 रन पर सिमट गई. आयरलैंड ने मैच 92 रन से अपने नाम कर लिया.

कैलम मैकलियोड, 175 रन बनाम कनाडा:

स्कॉटलैंड और कनाडा के बीच यह मुकाबला 23 जनवरी 2014 को क्राइस्टचर्च में खेला गया था. मैकलियोड सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे और 175 रन जड़ दिए. इस पारी के दौरान कैलम मैकलियोड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए पांच छक्के और 14 चौके लगाए.

credit- ESPNcricinfo

जसकरन मल्होत्रा

संयुक्त राज्य अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा ने 9 सितबंर 2021 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबले में 124 गेंद पर नाबाद 173 रन बनाए थे. उन्होंने 16 छक्के और चार चौके लगाए. अमेरिका का कोई दूसरा बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया. टीम ने 9 विकेट पर 271 रन ही बनाए थे. पापुआ न्यू गिनी की टीम 137 पर ऑल आउट हो गई थी.

Ed Joyce

एड जॉयस

आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने साल 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ 160 रन की नाबाद पारी खेली थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की पारी की मदद से आयरलैंड ने 265 रन बनाए थे. अपनी उस पारी में उन्होंने तीन छक्के और 19 चौके लगाए.