×

TOP 7: ICC टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आईसीसी टूर्नमेंट के नॉक-आउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. इसमें टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं. इसके अलावा भी इस लिस्ट में कई बड़े नाम हैं.

Most Runs in ICC Knock-Out

Most Runs in ICC Knock-Out

नॉक आउट मुकाबला. यानी हार और सफर समाप्त. इन मुकाबलों में खेलने का अपना दबाव होता है. और ये मुकाबले परखते हैं कि आखिर प्रेशर में कोई खिलाड़ी कितना निखर सकता है. और यह मुकाबला अगर किसी आईसीसी टूर्नमेंट का हो तो दबाव कई गुना बढ़ जाता है. आखिर आईसीसी का कोई भी टूर्नमेंट रोज-रोज तो नहीं होता. तो इन टूर्नमेंट में रन बनाने का अपना अलग महत्त्व होता है. हम एक नजर डालते हैं कि भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और WTC का फाइनल) के नॉक-आउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

Virat Kohli Tournament
Virat Kohli Tournament

विराट कोहली

विराट कोहली ने आईसीसी के सभी टूर्नमेंट के नॉकआउट मुकाबलों में 939 रन बनाए हैं. इसमें टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है. कोहली ने कुल 20 मैचों की 22 पारियों में 52.16 के औसत औस 92.23 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. कोहली ने एक सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Rohit Sharma Record in ODI Cricket
Rohit Sharma in ICC Events

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 19 मैचों की 21 पारियों में 780 रन बनाए हैं. रोहित का बैटिंग औसत 43.33 का और स्ट्राइक रेट 93.75 का रहा है. रोहित ने दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है.

Ricky Ponting

TRENDING NOW

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 18 मैचों की 18 पारियों में 731 रन बनाए. यहां यह बात ध्यान देने की है कोहली और रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले हैं जबकि 2021 से पहले यह टूर्नमेंट नहीं होता था. तो आईसीसी टूर्नमेंट के नॉकआउट मुकाबलों में पोंटिंग ने 45. 68 के औसत और 81.58 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए. पोटिंग ने तीन सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में लगाई है.

Sachin-Tendulkar
(Image credit- X)

सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 15 मैचों की 14 पारियों में 657 रन बनाए हैं. सचिन का ब्ललेबाजी औसत 50.53 और स्ट्राइक रेट 80.81 का रहा. सचिन ने आईसीसी टूर्नमेंट के नॉकआउट मैचों में 1 सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने आईसीसी टूर्नमेंट के नॉकआउट मुकाबलों में 19 मैचों की 18 पारियों में 39.66 के औसत से 595 रन बनाए. संगाकारा का स्ट्राइक-रेट 71.42 का रहा. उन्होंने पांच हाफ सेंचुरी लगाई. लेकिन वह सेंचुरी नहीं लगा पाए.

Kane Williamson
Kane Williamson

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने आईसीसी टूर्नमेंट के नॉक-आउट में कुल 13 मैच खेले. और इसकी 14 पारियों में उन्होंने 45.50 के औसत से 546 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 72.60 का है. विलियमसन ने इन मैचों में चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं लेकिन वह सेंचुरी नहीं लगा पाए.

Jacques Kallis

जैक कालिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस ने 11 मैचों की 11 पारियों में 539 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 59.88 का और स्ट्राइक रेट 76.89 का रहा. कैलिस ने एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी लगाईं.

trending this week