IPL: छक्कों की बरसात, आईपीएल इन 5 मैचों में लगे सबसे ज्यादा 6s

IPL के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें कौन सी हैं. किस मुकाबले में लगे थे सबसे ज्यादा छक्के. और टॉप 5 ऐसे मैच कौन से हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 9, 2025 4:27 PM IST

Most Sixes in an IPL Match

IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के कब लगे. आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के और कितने छक्के लगे थे, यह आपको शायद न हो. लेकिन हम आपको बता रहे हैं इस प्रीमियर लीग के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाल मचा दिया था. केकेआर ने 26 अप्रैल 2024 को खेले गए मैच में 261 रन बनाए थे और उसकी पारी में कुल 18 छक्के लगे थे. पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में मैच जीत लिया था. और उसकी पारी में कुल 24 छक्के लगे थे. मैच में कुल 42 छक्के लगे थे.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

27 मार्च 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस की मेजबानी की. इस मैच में कुल 38 छक्के लगे. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट पर 277 रन बनाए. उसकी पारी में कुल 18 छक्के लगे. मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 246 रन बनाए. मैच वह हार गई लेकिन टीम की ओर से कुल 20 छक्के लगे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स की टीम ने धमाका किया था. 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में भी कुल 38 छक्के लगे. इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से कुल 22 छक्के लगे. वहीं बेंगलुरु ने 16 छक्के लगाए. सनराइजर्स ने 3 विकेट पर 287 रन बनाए. वहीं बेंगलुरु ने भी सात विकेट पर 262 रन बनाए थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

साल 2018 में बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में कुल 33 छक्के लगे थे. 25 अप्रैल 2018 को बेंगलुरु ने 16 छक्के लगाए और 8 विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया. उसकी टीम की ओर से 17 छक्के लगे.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

22 सितंबर 2020 को कोरोना काल में खेले गए इस मैच में भी 33 छक्के लगे थे. यह मैच शारजाह में खेला गया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 17 छक्कों की मदद से 7 विकेट पर 216 रन बनाए. चेन्नई की टीम 6 विकेट पर 200 रन बनाए. उसकी टीम ने कुल 16 छक्के लगाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2023

साल 2023 में बेगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर हुए मैच में भी कुल 33 छक्के लगे थे. इस मैच में चेन्नई ने 17 छक्कों की मदद से 6 विकेट पर 226 रन का स्कोर बनाया. बेंगलुरु की टीम ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाए और 8 विकेट पर 218 रन बनाए.