T20I डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 भारतीय, कौन-कौन हैं शामिल
टी20 इंटरनेशनल के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में कौन-कौन है शामिल.
Most Sixes in T20I in Death Overs India
पारी के आखिरी ओवर रनों को रफ्तार देने का आखिरी मौका होता है. बल्लेबाजी करने वाली टीम इसमें अपनी पूरी ताकत लगाती है कि ज्यादा से ज्यादा स्कोर को हासिल किया जा सके. या लक्ष्य का पीछा करने के लिए आखिरी एक्सलेटर दबाया जाए. डेथ ओवर्स, जिन्हें आम तौर पर 17-20 ओवर्स को गिना जाता है, में ज्यादा से ज्यादा छ्कके लगाने की कोशिश की जाती है. और, आज हम ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे जो इन आखिरी चार ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
हार्दिक पंड्या
पंड्या 17 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में चोटी पर हैं. इस ऑलराउंडर ने 58 पारियों में कुल 60 छ्क्के डेथ ओवर्स में लगाए हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से कुल 63 चौके भी निकले हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 43 पारियों में 42 छक्के लगाए हैं. कोहली ने इस दौरान कुल 67 चौके भी जड़े हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने 62 पारियों में कुल 34 छक्के अंतिम चार ओवरों में लगाए हैं. उन्होंने कुल 70 चौके भी जड़े हैं. पूर्व भारतीय कप्तान को सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रूप में याद किया जाता है.
युवराज सिंह
भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी इस सूची में हैं. युवी ने 21 पारियों में कुल 31 छक्के इन ओवर्स में जड़े हैं. युवराज सिंह ने 17 चौके भी लगाए हैं. युवराज के इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगाए लगातार छह छक्के तो आपको याद ही होंगे.
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 पारियों में 29 छक्के लगाए हैं. यादव ने 37 चौके भी जड़े हैं. सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी क्रम में काफी ऊपर खेलते हैं ऐसे में निचले क्रम में बैटिंग करने का उनके पास ज्यादा मौका नहीं होता.
रिंकू सिंह
टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने बहुत जल्द ही इस लिस्ट में जगह बना ली है. उन्होंने सिर्फ 17 पारियों में 22 छक्के लगाए हैं. उन्होंने कुल 17 चौके भी लगाए हैं. रिंकू का स्ट्राइक रेट इन चार ओवरों में 206.25 का रहा है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा नंबर सात पर हैं. रोहित ने 19 पारियों में 19 छक्के इन चार ओवरों में जड़े हैं. रोहित ने इन ओवर्स में कुल 27 चौके जड़े हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट इन ओवर्स में 217.24 का है.