IND vs ENG T20I मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, ज्यादातर अंग्रेज

India vs England T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो चोटी पर इंग्लिश बल्लेबाज का ही नाम है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 21, 2025 11:22 AM IST

India vs England Top 7 Batters With Most Sixes in T20I

India vs England T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी, बुधवार से हो रहा है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है वहीं जोस बटलर इंग्लिश टीम की कप्तान होंगे. टी20 चूंकि धूम-धड़ाके और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का खेल है और दर्शकों को यही देखने में ज्यादा मजा आता है. तो, हम देखते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में किस बल्लेबाज ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के.

जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. बटलर ने 22 मैचों की 19 पारियों में 21 छक्के लगाए हैं. भारत के खिलाफ बटलर ने 145.61 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं.

जेसन रॉय

इंग्लैंड के ही बल्लेबाज जेसन रॉय इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं. 15 मैचों में दाएं हाथ के इस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 20 छक्के लगाए हैं. 131.85 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 356 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 21 मैचों की 21 पारियों में 19 छक्के लगाए हैं. कोहली ने 135 के स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 648 रन बनाए हैं.

एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 छक्के लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भारत के खिलाफ 134.55 का रहा है. हेल्स ने भारत के खिलाफ 331 रन बनाए हैं.

हार्दिक पंड्या

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 15 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 18 छक्के लगाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 152.52 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

भारत के पूर्व टी20 इंटरनेशनल कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. और इन मैचों में रोहित ने कुल 18 छक्के लगाए. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 139.82 के स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं.

इयॉन मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन ने भारत के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 छ्क्के लगाए. मोर्गन ने भारत के खिलाफ 141.63 के स्ट्राइक रेट 347 रन बनाए.